राजनांदगांव : कंचनबाग में अटल आवास के पास निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 1 मार्च। नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 32 में कंचनबाग अटल आवास के पास महापौर निधि अंतर्गत 3.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले व श्री गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुद्दा,

Advertisements

वार्ड पार्षद श्री मनीष साहु विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व में वार्ड के सबनम सबा, स्नेहा रामटेके, सायरा बानो, सुशीला खरे, कुसुम सोरी, आसमा बेगम, गिरजा यादव, गंगा बाई मेश्राम द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चनाकर सामुदायिक भवन का विधिवत लोकापर्ण किया।


लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने वार्डवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, वार्डवासियें की मांग पर महापौर निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण होने से अब वार्ड के लोगों को सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य आयोजनों के लिये वार्ड में ही एक उचित स्थान मिल गया।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा मुलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण के अलावा राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्य वार्डो में कराये जा रहे है। इसी प्रकार के विकास कार्य वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेगें। इस अवसर पर उप अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।