राजनांदगांव: कत्लखाना ले जाते मवेशी तस्कर लालबाग पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों सहित 19 नग मवेशी दो बोलेरो पिकअप वाहन किया गया जप्त…

राजनांदगांव-लालबाग थाना को मुखबीर से सूचना मिली कि दो वाहनों में अवैध रूप से मवेशी का परिवहन किया जा रहा है सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान श्री जीतेंद्र शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जी एन बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एम एस चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी लालबाग परि. पुलिस अधीक्षक श्री मयंक रणसिंह द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर ग्राम सुकुलदैहान की ओर रवाना किया गया टीम द्वारा ग्राम ब्रह्मणी चंडी मंदिर के पास नाकेबंदी कर बोलेरो पिकअप क्रमांक MH-36 1635 को रोककर चेक किया वाहन में मवेशियों को बिना चारा पानी के ठोस ठोस कर भरा गया था पूछताछ पर वाहन चालक अपना नाम अक्षय रामचंद्र काढ़े पिता रामचंद्र काढे उम्र 22 वर्ष तथा परिचालक सत्यपाल राम सावे पिता मिता राम सरवे उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लावेस्वर थाना बरठी जिला भंडारा महाराष्ट्र बताया आरोपियों से वाहन एवं 9 मवेशियों को जप्त किया गया।

Advertisements

कुछ समय पश्चात उसी स्थान पर बोलेरो पिकअप क्रमांक एम एच 36 2012 को रोककर चेक करने पर वाहन में 10 नग मवेशियों को बिना चारा पानी के ठोस ठोस कर भरा हुआ पाया पुछताज पर वाहन चालक अपना नाम विशाल गजानन सेलोकर पिता गजानन सेलोकर उम्र 27 वर्ष तथा परिचालक आतिश किशोर बंसोड़ पिता किशोर बंसोड़ उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लावेश्वर थाना बरठी जिला भंडारा महाराष्ट्र बताया आरोपियों से वाहन एवं 10 मवेशियों को जप्त किया गया पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को वाहन से भरकर अंदरूनी रास्तों से महाराष्ट्र बॉर्डर में ले जाकर पुलिस की नाकाबंदी से बचाने के लिए मवेशियों को वाहन से उतारकर जंगल के रास्ते पैदल कत्लखाने ले जाने वाले थे दोनों मामले में थाना लालबाग में पृथक पृथक अपराध क्रमांक 201/2020 एवं 202/ 2020 धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परि0 अधि0 2004 की धारा 04,06,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) एवं M.V. एक्ट की धारा 67/192 कायम कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जन्तु मवेशियों को पशु चिकित्सक से एवं उपचार पश्चात सुरक्षित रखने हेतु संचालक मां बंजारी गौशाला पिंजरापोल बरगाही , बरगाही थाना के सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना लालबाग के उपनिरीक्षक गणेश यादव आरक्षक मनीष मानिकपुरी मनीष वर्मा राजेश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।