राजनांदगांव : कन्हारपुरी में मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा…

राजनांदगांव – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने राजनांदगांव विधानसभा के बूथ क्रमांक 146, वार्ड नंबर 34, कन्हारपुरी में मन की बात का 103 वॉ संस्करण का लाईव श्रवण कर कार्यक्रम पश्चात कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर बार की तरह इस बार भी सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना से ओत-प्रोत विषयों पर देशवासियों का ध्यानाकृष्ट कर उन्हें देश के विकास में सहभागी बनाने का प्रयास किया है।

Advertisements

के संस्करण में माननीय प्रधानमंत्री जी ने वाटर रीचार्ज सिस्टम के अनुप्रयोगों पर शहडोल जिले के पकरिया ग्राम के किये जा रहे सफल प्रयासों, उत्तरप्रदेश राज्य में एक दिन में रिकार्ड 30 करोड़ पेड़ लगाने में जनभागीदारी के प्रयासों, सावन के पवित्र महीने के आध्यामिक एवं सांस्कृतिक महत्व एवं सावन में शिव आराधना के विशेष महत्व,

सहित देवभूमि उत्तराखण्ड में भोजपत्र से बनने वाले उत्पाद से पर्यटन एवं उद्योगों को जोड़ने के विषय पर, सहित अन्य विषयो पर अपने अंतर्मन के भावों को प्रकट किया। भाजपा नेता नीलू ने बताया कि 30 जुलाई के मन की बात कार्यक्रम के 103वें संस्करण का विशेष आकर्षण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत देश में दर्ज किये गये रिकार्ड उपलब्धियॉ एवं केन्द्र शासन द्वारा हज यात्रा की पॉलिसी में महिलाओं को राहत देते हुए साऊदी अरब सरकार के सहयोग से,

उन्हें बिना महरम (पुरूष सहयोगी) के हज यात्रा पर जाने की सुविधा उपलब्ध कराने से, 4000 से अधिक मुस्लिम महिलाएॅ लाभान्वित हुई हैं और अकेले हज यात्रा पर जा सकी है, जिसके लिये उन्होंने अपने प्रधानमंत्री को हज यात्रा से लौटकर आभार पत्र प्रेषित किया है, जिसका वर्णन पीएम मोदी ने अपने संस्करण में साझा किया है।