राजनांदगांव: कलेक्टर की अध्यक्षता में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न…

राजनांदगांव 22 जून 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभाकक्ष में सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्कूल के संचालन, शिक्षकों की नियुक्ति, विद्यार्थियों के प्रवेश और अन्य गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्थानांतरित नहीं करके एक से अधिक शिफ्ट में कक्षाएं लगाई जाएगी। अंग्रेजी माध्यम सुबह 7.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा हिन्दी माध्यम स्कूल दोपहर 12.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक संचालित किए जाएंगे। विद्यालय में कक्षा पहली से कक्षा 10वीं तक प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विज्ञान एवं वाणिज्य समूह में 40-40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

Advertisements


प्राथमिक स्तर पर पूर्व में संचालित हिन्दी माध्यम में अध्ययनरत कक्षा पहली से पाचवी के विद्यार्थियों को पालकों की सहमति से अंग्रेजी माध्यम में शिफ्ट किया जाएगा। जो विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं उन्हें हिन्दी माध्यम स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। प्राथमिक शाला में  हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पालकों की सहमति के आधार पर हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश दिया जाएगा।


पूर्व माध्यमिक स्तर पर हिन्दी माध्यम में कक्षा 6वीं में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कक्षा 7वीं तथा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी यथावत रहेंगे। कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी अन्य शाला में प्रवेश लेंगे। हिन्दी माध्यम की शाला में कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अंग्रेजी माध्यम शाला की कक्षा 9वीं में प्रवेश लिया जाएगा।


हाईस्कूल स्तर पर हिन्दी माध्यम में अध्ययनरत कक्षा 10वीं के विद्यार्थी जो 11वीं में विज्ञान एवं वाणिज्य लेना चाहते हैं उनको ही हिन्दी माध्यम कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 11वीं में केवल विज्ञान एवं वाणिज्य के इच्छुक विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
हायर सेकेण्डरी स्तर पर हिन्दी माध्यम में अध्ययनरत कक्षा 11वीं के सभी संकायों के विद्यार्थियों को ही कक्षा 12वीं में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 11वीं में केवल विज्ञान और वाणिज्य के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।


हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के लिए एक ही प्राचार्य कार्यरत रहेंगे। हिन्दी माध्यम के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा ही अध्यापन कार्य कराएं जाएंगे तथा शेष शिक्षकों को अन्य शालाओं में स्थानांतरित किया जाएगा। अंग्रेजी तथा हिन्दी माध्यमों के शिक्षकों का वेतन सोसायटी द्वारा दिया जाएगा। हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए शिक्षकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी। अंग्रेजी तथा हिन्दी माध्यम के लिए श्रीमती आशा मेनन को प्राचार्य के लिए चयन किया गया है।


कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कमजोर और गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन करने का मौका मिलेगा। इसके लिए निर्धारित मापदण्ड तैयार करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने वर्चुअल क्लास की जानकारी ली। बैठक में पार्षद श्री कुलबीर छाबड़ा, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एम.एल. देशलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे।