राजनांदगांव – कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कल छुरिया विकासखंड के ग्राम डुमरडीह स्थित घोघरे नाला का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वाटर रिचार्जिंग के लेवल की भी माप करें। नरवा के बन जाने पर जल स्तर बढ़ेगा और आस-पास हरियाली बढ़ेगी।
घोघरानाला में पहाड़ और जंगल के बीच से पानी आता है और हालेकोसे नदी में जाकर मिल जाता है। गेबियन स्ट्रक्चर से नरवा के निर्माण से आसपास के क्षेत्रों में किसानों के लिए सिंचाई की सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम, अतिरिक्त जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुर्रे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisements
