राजनांदगांव : कलेक्टर ने कोविड-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी एवं एबीस ग्रुप कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण….

  • कोविड-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल सोमनी में 15 ऑक्सीजन बेड सहित 40 बेड की सेवाएं प्रारंभ

– एबीस ग्रुप कोविड केयर सेंटर में लक्षणविहीन कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 126 बेड की सेवाएं आरंभ होगी

कोविड-19 संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज कोविड-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी एवं एबीस ग्रुप द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या चुनौतीपूर्ण है। इन विषम परिस्थितियों में कोविड संक्रमित मरीजों के क्वारेंटाईन के लिए व्यवस्था की जा रही है।

Advertisements

कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए समस्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोविड-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में आज से 40 बेड के लिए सेवाएं प्रारंभ की जा रही हैं, जिसमें से 15 ऑक्सीजन बेड हैं। 24 घंटों के लिए डॉक्टर एवं स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है।


कलेक्टर श्री वर्मा ने एबीस ग्रुप द्वारा शीघ्र ही आरंभ किए जाने वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के आरंभ हो जाने से लक्षणविहीन कोरोना संक्रमित मरीज यहां भर्ती होंगे और उन्हें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मानवता की सेवा के लिए आगे आकर कार्य करना सराहनीय है। एबीस ग्रुप के संचालक श्री अंजुम अलवी ने बताया कि 126 बेड के लिए यहां शीघ्र ही सेवाएं प्रारंभ कर दी जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम श्री मुकेश रावटे, सोमनी हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ. प्रवीण कुमार गोस्वामी, कोविड-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी के प्रभारी अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, बीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।