स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम विकास योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि इसके अंतर्गत कार्य स्वीकृत किए गए हैं उसे प्रारंभ कराएं एवं अधूरे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें। आदर्श ग्राम के अंतर्गत इन गांवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
शासन की योजनाओं को लागू करने इन गांवों को प्राथमिकता देनी चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का ध्यान रखते हुए कार्य करें। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री एन गुरूनाथन, जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।