राजनांदगांव : कलेक्टर ने धान खरीदी, धान का उठाव और चावल जमा करने के संबंध में समिति प्रबंधकों और मिलर्स की ली बैठक…

शेष दिनों में बचे हुए सभी पात्र किसानों से धान की करें खरीदी – कलेक्टर

Advertisements

– समित प्रबंधक मुरमुंदा को किसानों को भ्रामक एवं असत्य जानकारी देने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

– किसानों को शासन से प्राप्त प्रमाणिक जानकारी ही दें

– कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों और मिलर्स को आपसी समन्वय से कार्य करने के दिए निर्देश

– कलेक्टर ने अभियान चलाकर रकबा समर्पण की कार्रवाई करने समिति प्रबंधकों को दिए निर्देश

– मिलर्स अच्छी गुणवत्ता का दें बारदाना, जिससे धान का न हो नुकसान

राजनांदगांव 13 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी के शेष दिनों में ईमानदारी और सतर्कता के साथ पात्र किसानों की धान खरीदी, धान का उठाव और चावल जमा करने के संबंध में समिति प्रबंधकों और मिलर्स की बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि शेष दिनों में बचे हुए पात्र किसानों के धान की खरीदी करना है। धान खरीदी के बचे हुए शेष दिनों में सभी पात्र किसानों का ही धान खरीदा जाए।

अवैध धान की शिकायत मिलने और जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिन किसानों से पात्रतानुसार धान खरीदी किया गया है उनका रकबा समर्पण करने के निर्देश दिए। जिले में फसल कटाई प्रयोग किया गया है। जिसके औसत के आधार पर धान खरीदी किया जाए। इससे अधिक खरीदी होने पर संबंधित समिति प्रबंधक की जवाबदारी होगी। जिसके लिए उन्हें नोटिस भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसानों के रकबे में वास्तविक धान उत्पादन की ही खरीदी करें। इससे अधिक धान की खरीदी करने पर समिति प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समिति प्रबंधकों से रकबा समर्पण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन किसानों द्वारा सोसायटी में धान बेचा गया है उनका रकबा समर्पण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समितिवार धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित है इससे अधिक की धान खरीदी नहीं होनी चाहिए।

इस कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करें और दो दिन अभियान चलाकर रकबा समर्पण करें। उन्होंने पारदर्शितापूर्वक धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समिति प्रबंधक मुरमुंदा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की भ्रामक और असत्य जानकारी न दें। शासन से प्राप्त प्रमाणिक जानकारी ही दें। उन्होंने किसानों को गलत जानकारी देने पर समिति प्रबंधक मुरमुंदा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि फटे-पुराने बारदानों में धान का उठाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने मिलर्स से कहा कि बारदाना अच्छी गुणवत्ता का दें। फटे बारदानों को रिपेयरिंग कराएं और पुराने बारदाने बदलकर अच्छे बारदाने समिति प्रबंधकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिससे बिना नुकसान के धान का सुरक्षित उठाव हो सके। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक और मिलर्स आपसी समन्वय से कार्य करें। जिससे धान खरीदी और धान उठाव में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने अरिहंत धर्मकांटा का नाप-तौल विभाग से जांच कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जोशीलमती धान खरीदी केन्द्र में स्थल की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन मिलर्स का डीओ जारी किया गया है वे शीघ्र धान का उठाव करें और एफसीआई गोदाम में चावल को भी जमा करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं शिल्पा अग्रवाल, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती प्रियंका देवांगन, महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री सुधीर सोनी सहित बड़ी संख्या में समिति प्रबंधक और मिलर्स उपस्थित थे।