राजनांदगांव : कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील : भीड़ में जाने से बचें, घर पर सुरक्षित रहें…

लापरवाही बन सकती है कोरोना संक्रमण का कारण

Advertisements

राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के केस में कमी आई है, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। लॉकडाउन के दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान को सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रात: 6 बजे से 3 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।

लेकिन यह जरूरी है कि जनसामान्य भीड़ में जाने से बचें और घर पर सुरक्षित रहें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा मास्क लगाए, दो गज दूरी एवं कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। सावधानी एवं सर्तकता की बहुत जरूरत है।

कोविड-19 संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में सभी स्वयं का एवं अपने परिजनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। घर पर सुरक्षित रहें और अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। टीकाकरण केन्द्रों में जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।