राजनांदगांव : कलेक्टर ने पौधरोपण और वितरण के कार्य योजना के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक….

पौधरोपण के साथ ही पौधों को रखें सुरक्षित – कलेक्टर

Advertisements


राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में फलौषधि के लिए राष्ट्रीय पौधरोपण अभियान फ्रुटमेडिसिन एण्ड बम्बू योजना के अंतर्गत जुलाई माह में पौधरोपण एवं वितरण के कार्य योजना संबंधी विभागों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण के साथ ही पौधे को सुरक्षित रखना भी जरूरी है। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में रोपण कार्य सुरक्षा के साथ करें। पौधे का रखरखाव संबंधित विभाग द्वारा किया जाए। सभी विकासखंडों में गौठानों का चयन कर पौधरोपण करें। सड़कों के किनारे पेड़ लगाकर ट्रीगार्ड लगाएं, ताकि पौधों को पशुओं से सुरक्षित रखा जा सके।


जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने कहा कि फलदार तथा सागौन के पेड़ लगाएं। पेड़ लगाने के पहले वहां लेआउट करें। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आरके शर्मा द्वारा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग की रोपणी विकासखंड अंबागढ़ चौकी के केकतीटोला, विकासखंड डोंगरगढ़ के अछोली एवं विकासखंड मानपुर के दौरबा में फलदार एवं वानिकी पौधे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री एन गुरूनाथन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।