राजनांदगांव : कलेक्टर ने ‘रोको अउ टोको’ रथ को किया रवाना…

राजनांदगांव 01 मई 2021। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे, प्रोटोकाल का पालन करने और कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए कलेक्टोरेट परिसर से ‘रोको अउ टोको’ रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisements

यह रथ यूनीसेफ के अंतर्गत एनसीसीआर द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने तथा कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता का कार्य करेगा।

यूनीसेफ के वालेन्टियर द्वारा शहर के अनेक स्थानों पर कैनोपी लगाकर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही  मास्क सही से पहनना, हाथों को नियमित धोने या सेनेटाइजर का उपयोग करने तथा आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इसके माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर किसी के मन में डर, भ्रांति या झिझक है, तो उन्हें समझाने तथा टीकाकरण की प्रक्रिया और लाभ के बारे में बताया जाएगा। ‘रोको अउ टोको’  अभियान के लिए जिले के सभी वालेन्टियर को ऑनलाईन प्रशिक्षण भी दिया गया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, डिप्टी कलेक्टर बीरेन्द्र सिंह, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, जिला ई-प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।