राजनांदगांव: कलेक्टर ने ली आकांक्षी जिले के वित्तीय समावेशन के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक…

राजनांदगांव- कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टर कक्ष में आकांक्षी जिले के वित्तीय समावेशन के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति (डीएलआईसी) के तहत बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन तथा अन्य योजनाओं के लिए विकासखंड स्तर पर बैंकवार निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करें। इसके लिए सभी समन्वित तरीके से कार्य करें एवं वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन करें। इस कैम्प में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों एवं व्यवसायिक संगठन तथा जनसामान्य को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करें। शिविर के आयोजन के लिए जिला, जोनल एवं मुख्यालय स्तर पर बैंक के साथ समन्वय करें। उन्होंने की-परफार्मेंस इंडिकेटर्स के अनुसार निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए।

Advertisements


इस अवसर पर टारगेटेड फाइनेन्शियल इन्क्लूसन इन्टरवेंशन प्रोग्राम (टीएफआईआईपी) के संबंध में चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि वित्तीय समावेशन का उद्देश्य प्रत्येक गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में बैंक की सुविधा, शाखा एवं कियोस्क के माध्यम से उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही वित्तीय समावेशन के लिए चिन्हांकित कार्य के सूचकांक को बढ़ाना है और माइक्रो क्रेडिट एवं माइक्रो इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देना है। ग्रिवेंश रिडे्रशल सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना है। फेस-1 एवं फेस-2 में किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा 114 आकांक्षी जिलों का चयन किया गया है। जिनमें से 40 जिलों में वित्तीय समावेशन के लिए कार्य किया जा रहा है।


इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक के प्रतिनिधि, लीड बैंक के जिला प्रबंधक श्री अजय त्रिपाठी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री सुनील गोवारकर, नीति आयोग के श्री अक्षय सक्सेना एवं लीड बैंक कार्यालय के श्री योगेन्द्र गौतम उपस्थित थे।