राजनांदगांव: कलेक्टर श्री मौर्य की अपील पर विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने प्रदान किया पीपीई किट्स, बैडशीट और मास्क…

राजनांदगांव 27 मई 2020। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य की अपील पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा  पीपीई किट्स, बैडशीट एवं मास्क प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए प्राप्त इन सामग्री को आज दोपहर को शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव सौप दिया है। अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन ने 300 नग पीपीई किट्स, 400 नग एन-95 मास्क, विस्तारा डाट आई.एन.सी. (भुमन मिरानी, विनोद मिसनी, सिद्धि मिरानी एण्ड ग्रुप) ने 50 नग पीपीई किट्स, 200 बेडशीट, गोलबाजार फुटकर सब्जी विक्रेता संघ ने 500 नग बेडशीट, 400 नग  मास्क कपड़े वाला, राजनांदगांव पान एसोशिएसन ने 250 नग बेडशीट, मानव मंदिर अन्नपूर्णा डेयरी राजनांदगांव ने 50 नग पीपीई किट्स, श्री नवीन साहू ने 25 नग पीपीई किट्स, श्री पिंकी भाटिया बिल्डर्स ने 10 नग पीपीई किट्स और श्री योगेश मुदलियार ने 10 नग पीपीई किट्स प्रदान किया है। इनमें से 50 नग एन-95 मास्क एवं 400 कपड़े वाले मास्क नगर निगम राजनांदगांव को उपयोग के लिए दिया गया। शेष सभी सामग्री मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव को सौप दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, नगर निगम राजनांदगांव के आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, सहायक कलेक्टर श्री ललितादित्य नीलम भी उपस्थित थे।

Advertisements