जिले में नागरिकों को मतदान करने के लिए करेंगे प्रेरित
राजनांदगांव। कलेक्टर श्री डोमन सिंह से जिला स्वीप यूथ आईकॉन छत्तीसगढ़ी फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता श्री मन कुरैशी ने सौजन्य भेंट की। कलेक्टर श्री सिंह ने लोकप्रिय अभिनेता श्री मन कुरैशी को जिला स्वीप यूथ आईकॉन बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा महत्वपूर्ण अधिकार है।
इसका प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करें। कलेक्टर श्री सिंह से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता श्री मन कुरैशी ने जिला स्वीप यूथ आईकॉन बनाये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री मन कुरैशी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए जिले के आयोजन में अपनी भागीदारी प्रदान कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता श्री मन कुरैशी को जिला स्वीप यूथ आईकॉन बनाया गया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री रश्मि सिंह उपस्थित थी।