राजनांदगांव 28 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से लोगोे को राहत देने विभिन्न संगठनों द्वारा कोविड सेन्टर, आक्सीजन सिलेंडर, दवा, इंजेक्शन के अलावा खाद्य सामाग्री, राहत सामाग्री का सहयोग कोरोना पिडितो एवं गरीब लोगोें के लिये किया जा रहा है। इसी कडी में आज कांट्रेक्टर संघ के सदस्य विकास एवं विनय ने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को कोरोना राहत के लिये मेयर केयर फण्ड में 51 हजार रूपये का चेक सौपा।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि कोरोना संक्रमण की भयानक स्थिति से निपटने शासन प्रशासन के अलावा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना पिडितों के स्वास्थ्य लाभ तथा गरीब परिवारों को राहत देने विभिन्न प्रकार के सहयोग दिये जा रहे है। इसी कडी में आज कांट्रेक्टर संघ के सदस्य श्री विकास एवं विनय ने व्यक्तिगत रूप से कोरोना राहत के लिये 51 हजार रूपये का चेक प्रदान किये है। इसके लिये मैं इन्हे साधुवाद देते हुये इनका हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न संगठनों एवं लोगों द्वारा सामुहिक व व्यक्तिगत रूप से कोरोना राहत के लिये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया जा रहा है। इस प्रकार के सहयोग के लिये नगर निगम में मेयर केयर रिलिफ फण्ड खोला गया है। जिसमें इस प्रकार से सहयोग करने वालों का राशि फण्ड मे जमा किया जायेगा और इसे आवश्यकता अनुसार कोरोना आपदा में राहत देने एवं अन्य कार्यो के व्यय किया जायेगा। जिसका प्रारंभ आज महापौर जी की उपस्थिति में कांट्रेक्टरों द्वारा दिये गये मेयर केयर फण्ड में 51 हजार रूपये के चेक से किया जा रहा है।