राजनांदगांव : कारीगरों और शिल्पकारों के लिये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना…

योजना का लाभ लेने ऑन लाईन आवेदन

Advertisements

राजनांदगांव 14 दिसम्बर। कारीगरों और शिल्पकारों के व्यवसाय को बढ़ावा देने व उन्हें आर्थिक सम्बल प्रदान करने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गयी है। योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है। जिन्हें कम ब्याज दर पर सहायता प्रदान की जायेगी।


उल्लेखनीय है कि पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता प्रदान करने के लिये केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की है। जिसका प्रमुख उद्देश कारीगरों और शिल्पकारो की पहचान विश्वकर्मा के रूप में करके उन्हेें सभी लाभ प्राप्त करने के योग्य बनाना है।

विश्वकर्माओं के उपलब्ध कौशल उन्नयन कार्यक्रम को से जाड कर उनका कौशल विकास करना है। विश्वकर्माओं को उनकी योग्यता, क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिये आधुनिक औजार टूलकिट प्रदान करना है तथा संपर्शिक मुक्त ऋण प्रदान करना और उन्नति के लिये उन्हे विभिन्न बाजारों से जोडना है।


केन्द्र सरकार द्वारा योजना का लाभ देने 13 हजार करोड रूपये का बजट प्रावधान रखा गया है। योजना में 18 पारंपरिक व्यवसाय को शमिल किया गया है, जिनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौडा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, डालिया-चटाई-झाडू बनाने वाले, पारंपरिक गुडिया व खिलौना बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी एवं मछली का जाल बनाने वाले को शामिल किया गया है।

शिल्पकारों व कारीगरों को प्रमाण पत्र और आई.डी. कार्ड के जरिये पहयान मिलेगी। पहले चरण में 1 लाख रूपये तक की और दूसरे चरण में 2 लाख रूपये तक की सहायता महज 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर दी जायेगी। योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण, टूलकिट लाभ, डिजिटल लेन देने, के लिए इंसेटिव और मार्केटिंग सपोर्ट प्रदान किया जायेगा।


पी.एम. विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने न्यूनतम आयु 18 वर्ष, लाभार्थियों को समान क्रेडिट आधारित स्व-रोजगार/व्यवसाय विकास योजनाओं के तहत अंतिम 5 वर्ष में राज्य या केन्द्र सरकार की किसी भी योजनांतर्गत ऋण नहीं लेना चाहिये, पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित रहेंगी तथा सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्य पात्र नहंी होगे। योजना का लाभ लेने ऑन लाईन पंजीयन किया जायेगा।

पंजीकरण हेतु आवेदन सीएससी के माध्यम से, पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल/मोबाईल एप पर कर सकते है। योजना के लिये आवश्यक दस्तावेंज में आधार, मोबाईल नम्बर, बैक विवरण, राशन कार्ड, पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क होगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्ट्रेड परिसर संयुक्त भवन हॉल नम्बर 01 राजनांदगांव में सम्पर्क कर सकते है।