विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची बनभेड़ी
– विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनसामान्य तक पहुंच रही केन्द्र शासन की योजनाएं
– केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल
– कार्यक्रम में लक्ष्मण और ईश्वर को मिला रागी बीज मिनी कीट
– लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने विचार किए साझा
राजनांदगांव 19 जनवरी 2024। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बनभेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन पहुंची।
मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत श्रीमती इंदूमती साहू ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जन-जन तक शासकीय योजनाओं को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है।
इसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घर-घर शौचालयों का निर्माण किया गया है, जिससे वातावरण बहुत अच्छा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान दिया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को बिना गारंटी के 3 लाख रूपए तक ऋण दिया जाता है। श्रीमती इंदूमती साहू ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरित की जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए ग्रामवासियों को कहा। इस अवसर पर सदस्य जनपद पंचायत श्री मनीष साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
सदस्य जिला पंचायत श्रीमती इंदूमती साहू ने विकसित भारत के लिए संकल्प दिलाया। मोबाईल वैन के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सदस्य जिला पंचायत श्रीमती इंदूमती साहू ने क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कार्यक्रम में कृषि विभाग से लाभान्वित दो किसान श्री लक्ष्मण चंद्रवंशी और श्री ईश्वर दास को रागी बीज का मिनी कीट प्रदान किया।
कार्यक्रम में सरपंच श्री कृपाराम साहू, सीईओ जनपद पंचायत श्री नवीन कुमार, उप सरपंच श्रीमती पुर्णिमा साहू, सचिव श्री उमेश देवांगन, श्री गजेन्द्र साहू, श्री दुधेलाल कंवर, श्री राकेश साहू सहित ग्राम पंचायत के पंचगण, बड़ी संख्या में हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थी श्रीमती निर्मला कंवर ने बताया कि भाग्य से तो बेटा मिलता है लेकिन सौभाग्य से बेटी मिलती है। श्रीमती निर्मला ने अपनी बेटियों का खाता प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाया है, जिससे उन्हें बेटी की पढ़ाई, उच्च शिक्षा और शादी की चिंता से दूर हो गई है।
श्रीमती तिलेश्वरी पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेण्डर सहित चूल्हा सेट मिला है, जिससे उन्हें खाना पकाने में कम समय लगता है और घर के अन्य कार्य के लिए समय बच जाता है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थी श्रीमती नंदनी यादव ने बताया कि योजना से उन्हें 5 हजार रूपए मिला है, इसका उपयोग स्वयं और अपने बच्चे के स्वास्थ्य एवं पौषण आहार में किया जा है,
जिससे उनका बच्चा स्वस्थ है। श्री केवल राम विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका पक्का घर बन गया है। पहले कच्चा मकान था, जहां बारिश के समय बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब पक्का घर बनने से सारी समस्याओं से मुक्ति मिल गई है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री प्रदीप खरे ने बताया कि अपनी पुत्री का आयुष्मान कार्ड से राजनांदगांव के निजी अस्पताल में नि:शुल्क ईलाज कराया है। जिससे वह स्वस्थ हो गई है। जल जीवन मिशन योजना की लाभार्थी श्रीमती राखी कंवर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी श्री हिरेन्द्र साहू ने भी अपने विचार साझा किए और ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। कृषि विभाग द्वारा किसानों के सामने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के माध्यम से खेती के पद्धति में बदलाव लाने के उद्देश्य से ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन किया गया, जिसे बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ देखा।
कृषि विभाग के स्टॉल में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा जैविक कीटनाशक के उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में केन्द्र सरकार की योजनाओं और सुपोषण के संबंध में जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की सिकलिन जांच, टीबी, स्क्रीनिंग, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, रक्त परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। स्टाल में बड़ी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दौरान ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और वितरण किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का केवाईसी किया गया। राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा विभागीय योजना के संबंध में जानकारी दी गई।