राजनांदगांव : कालोनियों एवं मानव मंदिर चौक में सफाई देख आवश्यक मरम्मत तथा सफाई व पार्किंग व्यवस्था के आयुक्त ने दिये निर्देश…

वार्ड निरीक्षण – कालोनियों एवं मानव मंदिर चौक में सफाई देख आवश्यक मरम्मत तथा सफाई व पार्किंग व्यवस्था के आयुक्त ने दिये निर्देश

Advertisements

बरसात के पूर्व नाली नालो की सफाई कराने कहा

राजनांदगांव 17 अपै्रल। प्रातः कालीन सफाई निरीक्षण की कडी में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज प्रातः स्वास्थ्य एवं तकनीकि अधिकारी के साथ इंडस्ट्रीयल एरिया, आरा मशीन रोड, बास टाल, बैंक कालोनी एवं पटेल कालोनी के अलावा गंज चौक, मानव मंदिर चौक में सफाई देख कालोनियों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर बारिश के पूर्व बड़े नाली नालो की सफाई करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को दिए। वही उप अभियंता श्री अशोक देवांगन को तिरूपति काम्पलेक्स के पार्किंग के लिये दुकानदारों से बात कर आरा मशीन रोड मरम्मत व डामरीकरण के लिये प्रस्ताव तैयार करने कहा।


सफाई निरीक्षण में आयुक्त श्री विश्वकर्मा स्पीकर हाउस रोड, आरा मशीन रोड में साफ सफाई देख वार्ड प्रभारी को रोड एवं बैक व पटेल कालोनी में साफ सफाई कर कचरा उठाने, सडक के दोनो ओर साफ सफाई कराने तथा स्पीकर हाउस के बाजू यूरिनल की सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि कालोनियों में साफ सफाई के अलावा डोर टू डोर कचरा संग्रहण में गिला सुखा कचरा अलग अलग देने समझाईस देवे तथा सत प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करे। उन्होंने उक्त रोड मरम्मत व डामरीकरण के लिये प्रस्ताव तैयार करने तकनीकि अधिकारी से कहा। उन्होंने इंडस्ट्रीयल एरिया, जी.ई.रोड हनुमान मंदिर के बाजू गाडी सर्विसिंग सेन्टर का नल कनेक्शन काटने, अम्बेडकर चौक श्रमिक भवन के पास अतिक्रमण हटाने निर्देशित किए।


आयुक्त ने गंज चौक में साफ सफाई देख निगम काम्पलेक्स के बाजू पार्किंग स्थल में समुचित साफ सफाई कराने तथा गाडी वालो को व्यवस्थित वाहन रखने व साफ सुथरा रखने समझाईस देने कहा। उन्हांेने नव निर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर तकनीकि अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मानव मंदिर चौक में सफाई देख वार्ड प्रभारी से कहा कि व्यस्तम चौक के साथ साथ शहर का प्रमुख मार्ग है,

जिसे ध्यान मे रखकर समुचित साफ सफाई करावे। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शैकी बग्गा ने भी उक्त क्षेत्र में साफ सफाई देख आयुक्त श्री विश्वकर्मा से चर्चा किये। आयुक्त ने तिरूपति काम्पलेक्स का पार्किंग देख कहा कि काम्पलेक्स के दुकानदारो से चर्चा कर काम्पलेक्स के पार्किंग स्थल में पर्याप्त सफाई रख गाडी पार्क करने समझाईस देवे, अपालन पर कार्यवाही करे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारी से नाला सफाई की जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा की तीन चरण में पूरे शहर के बडे नाली व नालो की सफाई मेनुअल एवं जे.सी.बी के माध्यम से की जाती है। वर्तमान में पुराना बस स्टैण्ड, इंदिरा सरोवर के पास नाला की सफाई जे.सी.बी. से की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि बारीश के पूर्व सभी नाली नालो की सफाई चरणबद्ध की जाए, जिससे वर्षा ऋतु में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो, आवश्यकता अनुसार जे.सी.बी. चैन माउण्टेन से भी नाला सफाई कराई जाए।