राजनांदगांव- रविवार की दोपहर को मोटरसायकल पर सवार उदयशंकर कोमरे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। हमेशा की तरह उदयशंकर कोमरे अपनी मोटर सायकल पर काम से मानपुर की ओर जा रहा था कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से सिर के बल सड़क पर गिरने के कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisements
घटनास्थल का निरीक्षण करने और ग्रामीणों के अनुसार यदि उदयशंकर ने हेलमेट पहना होता तो शायद आज उसकी मौत ना होती
घटनास्थल ग्राम ख्वासफड़की होने के कारण थाना मानपुर में FIR दर्ज कर पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी में रवाना किया गया है । ट्रक TS 08 UD 5559 का ड्राइवर दुर्घटना के बाद से फरार है ।