राजनांदगांव : किसानों ने कृषि औजार का विधि विधान से पूजा अर्चना कर आज मनाया हरेली पर्व…

राजनांदगांव जिले मे हरेली पर्व परम्परागत रुप से आज मनाया जा रहा है ।इस मौके पर किसानो ने अपने कृषि औजारो की विधी विधान से पूजा अर्चना की और पशुधन के उत्तम स्वास्थ के लिए लौदी खिलाई इस अवसर पर किसानो ने चीला का भोग लगाया और उन्नत कृषि,के लिए ईश्वर से कामाना की गई ।

Advertisements


हरेली का पर्व सावन के अमावस्था तिथी को धूमधाम से मनाया जाता है ।आज से हि छत्तीसगढ मे त्योहारो की शुरुहोती है ।हरेली के दिन किसान अपने कृषि कार्य समाप्त के बाद कृषि औजारो रापा गैती कुदाली सहित हल की साफ सफाई के बाद विधी विधान से पूजा आर्चना की है ।

अशुभ अशंका के मद्देनजर हरेली के दिन घर के चौखट मे नीम की टहनी लगाने की परम्परा रही है आज के दिन यादव समाज के लोगो ने घर घर नीम की टहनी लगाई इसके एवज मे लोगो ने सेर सिधा दिया ।राजनांदगांव के किसान राहुल कुमार साहू और केतन साहू ने हरेली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बतायाकि आज से छत्तीसगढ मे त्योहारो का सिलसिला शुरु हो जाता है ।

हरेली के दिन गेडी चढने की परम्फरा है आज छोटे बडो ने गेडीचढ खेलका लुप्त उढाया ।