राजनांदगांव : कुरकुरे, बर्गर, पिज्जा जैसे फास्ट फूड से बच्चों को दूर रखने की दी गई सलाह…

जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा पोषण पखवाड़ा
– एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगढ़ अंतर्गत परियोजना स्तरीय पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन
– बच्चों के स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार के संबंध में दी गई जानकारी
– फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने पपीता, तरबूजा जैसे फलों को खाने का दिया संदेश
राजनांदगांव 17 अप्रैल 2025। जिले में पोषण पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है। एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में परियोजना स्तरीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जानकारी दी गई। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

Advertisements

कार्यक्रम में मुनगा भाजी, लाल भाजी, पालक, चौलाई सहित विभिन्न तरह की भाजी, फल, सब्जियां, अनाज में मूंगदाल, चनादाल, मटर, अरहर, मसूर दाल, सोयाबीन की बड़ी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, पौष्टिक लड्डू, चना, गुड़, गुजिया, चिला, रागी के लड्डू जैसे विभिन्न पौष्टिक व्यंजन बच्चों के आहार में शामिल करने की जानकारी दी गई। पोषण तत्वों से भरपूर, विटामिन, प्रोटीन एवं अन्य पोषक तत्वों से भरपूर भोजन बच्चों को खिलाना चाहिए।


कार्यक्रम में बच्चों को फल एवं सब्जी आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोषण पखवाड़ा थीम आधारित रंगोली प्रतियोगिता एवं स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने तरबूजा, पपीता, भाजी, सोयाबीन की बड़ी जैसे पौष्टिक आहार के बारे में बताते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया।

विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बच्चों में मोटापे की समस्या को रोकने के लिए तथा स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के संबंध में जागरूकता लायी जा रही है तथा कुरकुरे, बर्गर, पिज्जा जैसे फास्ट फूड से दूर रहने के लिए बताया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ श्री रमन डोंगरे, सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्रीमती गिरिजा बाई कंवर, सभापति महिला बाल विकास समिति नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ श्रीमती रेखा राधर्वे, सभापति महिला बाल विकास जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्रीमती सीमा ओमप्रकाश साहू, वार्ड पार्षद श्रीमती दीपाली हरीश भंडारी, श्रीमती बबीता मालागार, श्रीमती शारदा यादव, श्रीमती मेनका राजेश कंडरा, परियोजना अधिकारी सुश्री के सरोज आयंगर सहित पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं बच्चों के पालक व बच्चे उपस्थित थे।
उपस्थित हुए।