राजनांदगांव 14 सितम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा आई.सी.आई.सी.आई. बैक के खाताधारियों को पेंशन का भुगतान वार्डो में प्रति माह शिविर लगाकर किया जाता है। चुकि वैश्यिक महामारी कोरोना (कोविड-19) का संक्रमण शहर मेें तेजी से फैल रहा है।
Advertisements
संक्रमण को ध्यान में रखते हुये नगर निगम एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैक द्वारा माह सितम्बर 2020 मे वार्डो मंे शिविर नहीं लगाया जा रहा है, उक्त शिविर अगामी माह में लगाया जायेगा। जिसमें माह सितम्बर व अक्टूबर 2020 दोनों माह के पेंशन राशि का भुगतान किया जायेगा। अन्य बैक के सामाजिक सुरक्षा पेशनधारी हितग्राहियों को पेंशन राशि का भुगतान निर्धारित बैक द्वारा पूर्ववत किया जायेगा।