राजनांदगाँव-लाॅक-डाऊन के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए खैरागढ़ नगर पालिका के सीएमओ की विदाई पार्टी का आयोजन कर दिया गया। जहां सौ से अधिक लोग जुटे। एस दौरान गीत संगीत सहित भोज का कार्यक्रम भी हुआ।

कोरोनावायरस संक्रमण काल के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा जा रहा है ताकि यह वायरस अधिक लोगों को अपनी चपेट में ना लें। इसी वजह से शासन-प्रशासन ने कई आयोजनों पर रोक लगा रखी है। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में अनुमति लेकर चंद लोगों के शामिल होने की इजाजत दी जा रही है। इसके बावजूद राजनांदगांव जिले में पार्टी करने का दौर शुरू हो गया है और पार्टी वही लोग कर रहे हैं जो कोरोनावायरस की जंग में प्रथम पंक्ति पर दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों राजनांदगांव में जूनियर डॉक्टरों ने बड़ी संख्या में शराब और चिकन पार्टी की थी तो वही अब बीते मंगलवार की रात खैरागढ़ नगर पालिका की सीएम का विदाई समारोह आयोजित किया गया। (विजन टाइम्स न्यूज़ रिर्पोटिंग) । धारा 144 का खुला उल्लंघन करते हुए जिम्मेदार व्यक्ति ही लाॅक-डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। खैरागढ़ के मंगल भवन में अयोजित इस विदाई पार्टी में गीत संगीत के आयोजन के साथी ही भोज का कार्यक्रम भी रखा गया था, जहां सैकड़ों लोग शामिल हुए। खैरागढ़ नगरपालिका के सीएमओ पूजा पिल्ले का हाल ही में ट्रांसफर हुआ है और उन्हें यहां से विदाई देने के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। बीते मंगलवार की रात लगभग 7ः30 बजे से नगर के मंगल भवन में यह पार्टी रखी गई थी। जिसमें सीएमओ पूजा पिल्ले सहित भाजपा और कांग्रेस के कई पार्षद शामिल हुए। इस पार्टी में नगर पालिका की अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा , नगरपालिका के अफसर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ स्थानीय नेता और ठेकेदार भी शामिल हुए।
खैरागढ़ में आयोजित हुई इस समारोह मे मुह मे मास्क, शारीरिक दूरी, सेनिटाईजर के उपयोग जैसे दर्जनों नियम कानून की धज्जियां उड़ाई गई। धारा 144 के बीच आयोजित इस पार्टी में 100 से अधिक लोग घंटों डटे रहे। कोरोना संक्रमण काल में लाॅक-डाउन के नियमानुसार शाम 7ः00 बजे के बाद किसी भी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यह पार्टी लाॅक-डाउन के बाद ही शुरू हुई और रात लगभग 10ः00 बजे तक गाने-बजाने का सिलसिला भी चलता रहा। इस पार्टी में लोग नाचते झूमते रहे। विदाई पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार कर सभी भीड़ लगाकर मौजूद रहे और जमकर फोटो सेशन भी कराते रहे।देर रात तक चलता रहा गाने बजाने का सिलसिला ।पार्टी मे लोग नाचते झुमते रहे ।