राजनांदगांव – अखिल भारतीय वैष्णव सेवा संघ चतुसम्प्रदाय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव ने आज आनलाईन सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत कोरोनावायरस से बचाव हेतु आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोविड -19 वैक्सीन लगवाने की बात कही । साथ ही शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक रूप से मास्क लगाकर , दो गज दूरी बनाकर रखने एवं समय समय पर साबुन व सेनिटाइजर से हाथ धोने , साफ रखने की अपील किये ।
जिसके तहत आज स्वयं दूसरा डोज टीका सामूदायिक समय स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान में कोविड – 19 वैक्सीन लगवायें है । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव ने मोबाइल से मीटिंग के दौरान मोबाइल द्वारा 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर कोविड- 19 वैक्सीन अवश्य ही लगवायें। महासचिव रजनीश वैष्णव दुर्ग , महंत जानी सीमान्त दास लोरमी ने सुख ,दुख कार्यक्रम में शासन के दिशा-निर्देशों अनुसार संख्या में ही लोगों से शामिल होने की बात कही।