राजनांदगांव : कोविड-19 के नये ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें – कलेक्टर…

राजनांदगांव 07 दिसम्बर 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 ओमिक्रॉन वेरियंट को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन नागरिकों ने कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है वे समय पर अपना दूसरा डोज अवश्य लगवाएं।

Advertisements

विदेश से आने वाले नागरिक अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। कोविड-19 के प्रोटोकॉल एप्रोप्रियट बिहेवियर का पालन जरूर करें।  धान खरीदी केन्द्रों में टीकाकरण के लिए शिविर लगाए तथा कोविड-19 की जांच भी करें। कोविड-19 के नये वेरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है उसे जल्द ही प्रारंभ करके पूरा करें।

उन्होंने कहा कि जिले में धान खरीदी लगातार सुव्यवस्थित तरीके से चलनी चाहिए। किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। धान खरीदी केन्द्रों के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे लगातार खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें। पीडीएस में चावल के लिए बारदाने आए हैं उसे जल्द खाली करके वापस करें। उन्होंने कहा कि बारदाने विक्रय करने वाले दुकानदारों की बैठक लेकर और अधिक मूल्य पर बारदाने विक्रय न करने की समझाईश दें।  

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दूरस्थ ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन ग्रामों में विभागों के प्रमुख शिविर में स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। साथ ही उनके समस्याओं को सुनते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिटफंट कंपनी की संपत्ति को जब्त कर कुर्क की कार्रवाई की जाए। ऐसी संपत्ति जो कुर्क हो गई है, उसकी नीलामी कर विक्रय करें।

उन्होंने जिले में स्कूल एवं हॉस्पिटल भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उतेरा फसल की जानकारी लेते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने कहा। उन्होंने कहा कि हॉस्टल छात्रावास के निरीक्षण के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे लगातार निरीक्षण करें। छात्रावास की व्यवस्था एवं सुरक्षा की मॉनिटरिंग करें। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग गणना, फसल बीमा सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की।

जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि सभी गौठान सक्रिय होना चाहिए। वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण लगातार होते रहे। गौठानों में किसानों को प्रोत्साहित करके पैरादान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जिले में सबसे अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। आगामी समय में अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य दिया जाए। उन्होंने सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी सीएससी सेन्टरों में कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। सभी नागरिकों का लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि जिले में बाहर से यात्रा करके आने वाले यात्रियों का जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं। 7 दिन क्वारेंटाईन  रहने के बाद कोविड टेस्ट जरूर करें। उन्होंने बीएमओ को स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो क्रान्फेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।