राजनांदगांव: कोविड-19 वेक्सिनेशन के सुचारू संपादन के लिये गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न…

राजनांदगांव 24 दिसंबर। गत दिवस नगर निगम के आयुक्त कक्ष में आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक की अध्यक्षता में कोविड-19 वेक्सिनेशन के सुचारू रूप से संपादन करने के लिए गठित टास्क फोर्स समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई है। बैठक में शासन से प्राप्त मार्गदर्शन अनुसार वेक्सिनेशन हेतु कार्यवाही करने निर्णय लिया गया।

Advertisements


बैठक में आयुक्त श्री कौशिक द्वारा कोविड-19 वेक्सिनेशन के संबंध में शासन से प्राप्त मार्गदर्शन/निर्देश अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में निवासरत परिवारों को कोविड-19 टीकाकरण लगाये जाने के संबंध में चर्चा की गई है। नोडल अधिकारी (शहरी) डॉ. कुमरे द्वारा अवगत कराया गया कि शासन निर्देशानुसार कोविड-19 वेक्सिनेशन 3 फेस में लगाया जाना है जिसमें प्राथमिकता के तौर पर 1. स्वास्थ्य कर्मी/आंगनबाड़ी/मितानित 2. पुलिस कर्मी, नगर निगम कर्मी, होमगार्ड एवं 3. 60 या अधिक उम्र/ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह रोगियों को होगी।

वेक्सिनेशन को-विन वेबसाईट पर पंजीकृत लाभाथिर्यों को लगाया जाना है, जिसके तहत् 01 दिन में 100 लाभार्थियों को कोविड-19 वेक्सिन लगाया जावेगा। डॉ. कुमरे द्वारा यह जानकारी दी गई है कि शहर स्तर पर वेक्सिन लगाये जाने की समस्त तैयारियां शासन निर्देशानुसार पूर्ण कर ली गई है।


आयुक्त श्री कौशिक द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन हेतु 04 स्थल क्रमशः 1. गांधी सभागृह, 2. पद्म श्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम 3. सी.डी.एस. लखोली स्कूल एवं 4. शांतिनगर मंगल भवन शासकीय मुद्रनालय के पीछे का चयन किया गया है, जहॉ पर कोविड-19 टीकाकरण लगाया जायेगा।

बैठक के अंत मेें सदस्यांे द्वारा मास्क का उपयोग करने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने, समय समय पर हाथ धोने शपथ लेते हुये लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।

बैठक मेें टास्क फार्स समिति के सदस्य डॉ. बी.एल. कुमरे, नोडल अधिकारी (शहरी) एवं डॉ. रोशन कुमार, चिकित्सा अधिकरी (शहरी),सुश्री रीना ठाकुर, सीडीपीओ आईसीडीएस, सुश्री अनामिका बिश्वास, सीपीएम (एनएचएम) जिला चिकित्सालय, राजनांदगांव सहित नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी व स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव उपस्थित थे।