राजनांदगांव: कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूरी- कलेक्टर साप्ताहिक समय-सीमा बैठक संपन्न…


राजनांदगांव 20 अप्रैल 2021। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। कोरोना के गाईडलाईन का पालन करते हुए कार्य करना है। सभी सुरक्षित रहें इसके लिए सबको सजग करने की जरूरत है। लॉकडाउन के दौरान राशन, फल एवं सब्जी की व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही शासकीय भुगतान, मजदूरी भुगतान, बैंकों से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बैंकर्स इस बात का ध्यान रखेंगे कि बीमा की राशि किसानों को मिलने वाली है, इसलिए बैंक में भीड़ न हो। अपरिहार्य कार्यो के लिए राशि का आहरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लगातार निरीक्षण करते रहें। उक्त बातें उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान कही।


कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन लोगों की जिन्दगी बचाने के लिए बहुत जरूरी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से गांव भी प्रभावित हो रहे हैं। गांव में भी मृत्यु दर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए टीम बनाकर स्वास्थ्य विभाग का अमला भेजें।

जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत ने जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बीएमओ से कहा कि 50 गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाना है। प्रतिदिन 4 गांव में शिविर लगाना है। कंटेनमेंट जोन में भी टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेस के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं बीएमओ जुड़े रहे।