राजनांदगांव जिले के छुईखदान ब्लाक के ग्राम पंचायत भुरभूसी मे क्वारेटाईन मे रहरहे प्रवासी मजदूरों ने शाराब पीते हुए का अपना फोटो सोसल मिडिया मे वायरल किया है । कलेक्टर ने इस वायरल फोटो को संज्ञान मे लेते हुए जांच का आदेश दिया है । जांच मे सही पाये पर ग्राम सचिव सहित अन्य पांच लोगो के खिलाफ एफ आई आर की कार्यवाही की गई है ।
राजनांदगांव जिले मे अन्य प्रदेश से प्रवासी मजदूर आये है जिन्हे गांव के स्कूल भवन ग्राम पंचायत को कोरोटाईन सेंटर बनाया गया है और प्रवासी मजदूरो को ठहराया गया है और उन्हे 14 दिनो का होम कोरोनटाईन का निर्देश दिये गये है ऐसे मे कुछ कोरोनटाईन सेंटर मे मजदूर मनमानी करने लगे है वही दूसरी इन सेंटरो के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बने हुए है ऐसे हि एक मामला छुईखदान क्षेत्र के भुरभुसी ग्राम पंचायत मे आया है जहां मजदूरो ने छक कर शराब पी और शराब पीते हुए का फोटो बनाकर खुद सोसल मिडिया मे वायरल किया है । शराब सेवन करते हुए का फोटो सोसल मिडिया मे वायरल होने पर इसकी शिकायत कलेक्टर जे पी मौर्य को मिली ।कलेक्टर ने इस शिकायत को संज्ञान मे लेते जांच के आदेश दिये है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति सुरेशा चौबे ने बताया कि शिकायत की जांच मे सही पाये जाने पर गंडई पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ एफ आर आई की कार्यवाही की गई है ।
श्री मति सुरेशा चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिले में लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटरों से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर जिले में एक हॉटस्पॉट बन गया है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते इन दिनों इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों से लगातार शिकायतें भी सामने आ रही है जिसका खामियाजा जिले वासीयो को उठाना पड सकता है ।