राजनांदगांव खबरें फटाफट, राजनांदगांव जिले की प्रमुख खबरों पर नजर डालें एक साथ.. सीरीज -11 ,दिनांक 17 मई 2020 रविवार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बागनदी बार्डर पर श्रमिकों की आवाजाही बढऩे पर उनके गंतव्य स्थल पर पहुंचाने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ के श्रमिक एवं अन्य राज्यों के श्रमिकों को
पहुंचाने के लिए की गई बस की व्यवस्था
कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने किया
बागनदी चेक पोस्ट का निरीक्षण
श्रमिकों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को दिया धन्यवाद
श्रमिकों को पहुंचाने के लिए बनाए गए 9 बस रूट चार्ट

Advertisements

कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अरविन्द मरावी ने 18 से 31 मई 2020 तक जिले के विभिन्न आयुर्वेद चिकित्सकों की ड्यूटी बागनदी चेक पोस्ट पर लगाई है।

सैनिटाइजर मशीन खरीदी में घोटाला को लेकर सब इंजीनियर रितेश स्थापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है

खडगांव नक्सल थाना में तैनात आरक्षण टोमन हादसे का शिकार हो गया सारडा एनर्जी पल्ले माडी माइंस में ब्लास्ट कर वापस लौट रहे आरक्षण की बंदूक के ट्रिगर दब गया गोली गले में लगी आनन-फानन में पुलिस जवान को राजनंदगांव मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

राजनांदगांव शुक्रवार की रात झमाझम बारिश होने से किसानों द्वारा बसंतपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में रखा गया धान पूरी तरह से भी गया.

राजनांदगांव टाइपिंग कंपनी के नाम से लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश यादव को गिरफ्तार किया.

डोंगरगढ़ स्थानीय उज्जवला होम्स में 4 माह से रह रही मां-बेटी को परिवार के सुपुर्द किया गया

डोंगरगढ़ कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की जयंती को लव डाउन के बीच सादगी से मनाया गया

राजनंदगांव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह दिनांक 17 मई को एक दिवसी कवर्धा प्रवास पर रहेंगे

राजनांदगांव ग्राम रेंगाकटेरा के ग्रामीणों से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में हुए गबन के मामले में संलिप्त तो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है

राजनांदगांव वीडियो बनाकर वायरल करने वाला आरोपी पकड़ आया एक में अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

राजनांदगांव पार्रीखुर्द 2 साल का धान का बोनस नहीं देने की विरोध और शराबबंदी करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया विकासखंड के मासूलजोब जलाशय एवं अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के भरीटोला जलाशय के केनाल लाइनिंग कार्य के लिए शासन ने की स्वीकृति दी है।

खैरागढ़ ग्राम संडी में विद्युत कंपनी की मेन लाइन का केबल वायर गिरने से 4 मवेशियों की अकाल मौत हो गई।

राजनांदगांव डोंगरगढ़ नगर पालिका के उप अभियंता प्रमेश कुमार ध्रुव को संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर द्वारा पितृत्व अवकाश समाप्ति पश्चात से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित एवं बिना अनुमति के अवकाश पर रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

राजनांदगांव शंकरपुर दो लोगों के बीच मारपीट हो गई पीड़ित द्वारा चिखली पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है घटना शनिवार दोपहर की है प्रार्थी आशीष शंकरपुर वार्ड नंबर 10 के साथ वार्ड की सुनील चंदेल ने अकारण गाली गलौज करते हुए मारपीट की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए लिया।

राजनांदगांव स्टेशन पारा वार्ड नंबर 11 में वार्ड वासियों की पानी की समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद नजमा बेगम आसिफ अली के द्वारा स्टेशन पारा वार्ड में दो स्थानों में समर्सिबल पंप लगाया गया।

जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद