दिनांक 08/05/2020
विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर..
आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम के पास गोपालपटनम के तहत आने वाले वेंकट पुरम गांव में स्थित एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड के संयंत्र से स्टाइरीन गैस के रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ सहायता राशि देने का ऐलान किया।
रायगढ़ पुसौर विकासखंड के तीन तलाक गांव में बुधवार को अपरहण शक्ति पेपर मिल के टैंक में सफाई करने उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस के रिसाव से बेहोश हो गए, कुल सात चपेट में आए तीन गंभीर।
जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधक ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी अस्पताल में हो रही अनावश्यक भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अब प्रबंधन ने पास सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया, पास होने पर ही एंट्री, मरीज के साथ एक को ही अनुमति।
डोंगरगांव लव टाउन के दौरान शराब दुकान खोलने के विरोध में भाजपा के जनपद सदस्यों ने अर्जुनी से संचालित देसी शराब दुकान के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया।
राजनंदगांव कवर्धा जिले में कार्यरत शिक्षा कर्मियों शिक्षक पंचायत नगरी निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुआ, 1 जुलाई को 2 वर्ष सेवा वाले दायरे में जिले के 472 शिक्षा कर्मियों को मिलेगा लाभ।
राजनांदगांव छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोतलवाही में एक युवक की मौत हुई मौत का कारण पता नहीं चल पाया।
राजनांदगांव नक्सलियों के मददगार दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार नक्सलियों को पहुंचा रहे थे समान इसमें एक जनपद सदस्य अब तक 10 गिरफ्तार।
राजनांदगांव एसडीएम की परमिशन के बाद गुरुवार को शंकरपुर में एक विवाह समारोह संपन्न हुआ दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर रस्में अदा की पंडित ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सारे नियम व रस्मे करवाई।
राजनांदगांव लालबाग थाना की कार्रवाई पेंड्री बाईपास के पास शराब कोचिए के साथ में ढाबा संचालक पकड़ाया , 83 पव्वा देसी जप्त।
राजनांदगांव कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली अधिकारियों की बैठक, दूसरे राज्यों के श्रमिकों को भी मिलेगा मनरेगा में कार्य।
राजनांदगांव गुरुवार को राजनांदगांव पान दुकान एसोसिएशन द्वारा मेडिकल कॉलेज को 250 नग चादर सहायतार्थ प्रदान की गई।
राजनांदगांव पीटीएस के तीन अफसरों को मिला यूनियन होम मिनिस्टर मेडल पीटीएस के पुलिस अधीक्षक इरफान उल रहीम खान के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के संसाधन और बीपी आर एंड डी के के अनुरूप सकारात्मक सुधार होने पर संस्था के प्रशिक्षकों के परिश्रम के परिणाम स्वरूप प्रथम बार यह व्यक्तिगत मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निरीक्षक स्वाति मिश्रा ,कंपनी कमांडर बृजेश भदौरिया और उपनिरीक्षक जाकिर अली को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने खुद को मारी गोली, राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के मूल चरम थाने में पदस्थ एसआई की पत्नी ने गुरुवार दोपहर को अपने पति की रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
राजनांदगांव डोंगरगढ़ विधायक दिलेश्वर साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वर्ष 2019 20 अंतर्गत विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत की जिसके तहत सामुदायिक भवन निर्माण एवं अन्य विकास कार्यो के लिए राशि दी।
डोंगरगढ़ कोरोनावायरस संक्रमण काल के संकट घड़ी में हनुमान भक्तों ने किया रक्तदान, मां बम्लेश्वरी माई की नगरी डोंगरगढ़ में संचालित हनुमान भक्ति युवा समिति के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज में रक्तदान कर मरीजों के जीवन दान के लिए एक बड़ा कार्य किया।
राजनांदगांव खैरागढ़ सिविल लाइन के बीएसएनएल कार्यालय के पास स्थित बिजली ट्रांसफार्मर के पास स्थित पोल और एलटी लाइन में नीलगिरी का पेड़ तेज हवाओं में टूटकर गिरा, पेड़ गिरने से सिविल लाइन में बंद रही बिजली, घंटो बाद हुई बहाल
राजनांदगांव तुलसीपुर वार्ड नंबर 17 के पार्षद शोभा सोनी ने रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी टंकी रखवा कर बहुत पुरानी मांग को पूरा किया इसके लिए वार्ड वासियों ने पार्षद को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच जिले की प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हुआ पहले दिन सवा दो लाख से अधिक मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण किया गया तेंदूपत्ता का भंडारण डोंगरगांव एवं चिरचारी के शासकीय गोदामों में किया जाएगा।
राजनांदगांव छुरिया हैदराबाद से पहुंची एक श्रमिक महिला ने सड़क के पास बच्चे को जन्म दिया बोईरडीह के पास पहुंचने के दौरान अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर तत्काल मितानिन तथा ग्रामीण के सहयोग से स्थल पर ही सुविधाएं मुहैया करवाई गई मृतक बच्चे के जन्म होने पर महिला तथा उसके पति एवं अन्य लोगों ने इसकी जानकारी 102 को दी।
राजनांदगांव गुरुवार की सुबह 10:30 बजे मोटरसाइकिल चला रहे गोविंद यादव उम्र 34 वर्ष की मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सोमनी थाना प्रभारी सुषमा से ने बताया कि लाल रंग की मोटरसाइकिल में सवार होकर दो व्यक्ति राजनांदगांव से सोमनी की ओर आ रहे थे।
राजनांदगांव कैट ने प्रशासन के दिशा निर्देश और व्यापारियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी व्यापारी संघ से चर्चा कर व्यापारियों के लिए प्राथमिक दिशानिर्देश जारी किए कैट के कवर्धा इकाई के आकाश आहूजा ने बताया कि व्यापारियों को स्वयं और शहर को संक्रमण से बचाने के लिए अपनी कार्य शैली में तत्काल बदलाव लाना पड़ेगा- अब दुकानों में होंगे ग्राहकों के नाम ,पता ,मोबाइल नंबर दर्ज।
राजनांदगांव पंजीयन से विभाग को संपत्ति की खरीदी बिक्री में मिला राजस्व पहले दिन हुई 16 लाख की आय।
सुरगी पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बालोद जिला के नर्राटोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजनांदगांव स्टेशन पारा इलाके में दोपहर चाकू लेकर लोगों को डराने वाले युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया 25 वर्षीय चंदर उटकेल युवक चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था।
जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद