राजनांदगांव खबरें फटाफट, राजनांदगांव जिले की प्रमुख खबरों पर नजर डालें एक साथ…… सीरीज-3 दिनांक 9 मई 2020

विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर

Advertisements

कोविड-19 के प्रति लोगों में आई है जागरूकता – दिव्यांग श्री स्वदेश सागर
संक्रमण के खत्म होने तक मास्क पहनने को आदत में शामिल करना होगा-कलेक्टर

सौर सुजला योजना से किसान हो रहे लाभान्वित,
रबी और खरीफ मौसम में फसल लेने से किसानों की आमदनी में हुई वृद्धि

सौभाग्य योजना से बैगा जनजाति का घर हुआ रोशन
गांव में बच्चे सोलर होम लाईट के माध्यम से कर सकेंगे पढ़ाई

राजनांदगांव मदनवाड़ा: घात लगाकर नक्सलियों ने किया पुलिस पर हमला, चार नक्सली ढेर,एस आई शहीद

एक्सक्लूसिव न्यूज़: चिखली चौकी प्रभारी जहीर खान ने पेश की अनोखी मिसाल,लॉकडाउन में बंदरों के खाने का इंतजाम

नैशनल हाईवे पर हादसे में दो घायल, सीएसपी ने दिया मानवता का परिचय, अपनी गाड़ी से घायलो को भेजा अस्पताल

लॉकडाउन में पकड़ाया सवा दो लाख का जुआं,पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा, बसंतपुर थाना की कार्रवाई

राजनांदगांव ब्रेकिंग : राजनांदगांव में शुक्रवार रात 11 बजे से साेमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन, धारा 144 लागू , कलेक्टर श्री मौर्य ने जारी किया आदेश

तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए 46 लॉटों के लिए के्रता नियुक्त
सीमावर्ती क्षेत्रों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के लिए दो उडऩदस्ता दल
बाहर के के्रता एवं प्रतिनिधियों को 28 दिन क्वारेंटाइन में रहना होगा
तेन्दूपत्ता संग्राहक मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी बनाकर करेंगे कार्य

कलेक्टर-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 500 रूपए प्रथम किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में भुगतान कर दिया गया है। साथ ही माह अप्रैल की पेंशन राशि भी हितग्राहियों के खाते में भुगतान कर दिया गया है।

कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य को आज शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगांव के साहित्यकारों ने पत्रिका ‘सर्जनाÓ की प्रति भेंट की। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी, सचिव श्री संतुराम गंजीर, श्री महेन्द्र कुमार बघेल उपस्थित थे।  

शनिवार एवं रविवार को सभी शराब दुकानों में काउंटर से शराब का विक्रय नहीं किया जाएगा, लेकिन दुकानों से शराब की होम डिलीवरी चालू रहेगी। शनिवार एवं रविवार को केवल शराब की होम डिलीवरी चालू रहेगी।

गौठानों में ग्रीष्मकालीन धान का पैरा दान करने का सिलसिला शुरू,
राजनांदगांव जिले के मोखला गौठान के लिए 65 बंडल पैरा एकत्र

डोंगरगढ़ गुरुवार को पनियाजोब में बिजली गिरने से एक पेड़ और बिजली मीटर भी जल गया गनीमत रही कि गाय की चपेट में कोई नहीं आया घटना गुरुवार सुबह लगभग 4:00 बजे की है

राजनांदगांव कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अफसरों की ली बैठक अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को भी मिलेगा मनरेगा का कार्य।

राजनांदगांव लखोली बैगा पारा के सभी घरों में पार्षद दुलारी बाई ने सब्जी भिजवाई पार्षद दुलारी साहू की ओर से पच्चीस सौ किलो सब्जी का वितरण वार्ड में किया गया।

डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत नारायणगढ़ की नवनिर्वाचित महिला सरपंच ने पूर्व सरपंच पर पंचायत की नगद राशि जमा नहीं किए जाने पर सवाल उठाए अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।

कबीर आश्रम सेलूद में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रद्द उत्सव 15 16 17 मई को आयोजित किया जाना था।

राजनांदगाँव नवागांव वार्ड नंबर 1 में 6 महीने पहले बनी सड़क को अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए खुदाई करने गई जेसीबी मशीन को पार्षद ने रुकवाया दिया, राजा तिवारी ने कहा सड़क खोदने के बाद कौन कराएगा मरम्मत आयुक्त के आश्वासन के बाद हुई खुदाई।

पुराना ढाबा में शुक्रवार की शाम दीवार गिरने से 50 वर्षीय महिला राधाबाई पति भरत लाल की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने 8 मई को किए गए संक्षिप्त फेरबदल में लालबाग थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर और सोमनी थाना प्रभारी सुषमा सिंह को लाइन भेज दिया, उनकी स्थान पर प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रणसिंह को लालबाग और रुचि वर्मा को सोमनी थाना का प्रभार दिया गया।

कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए एनसीसी कैडेट को ऑनलाइन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्रशिक्षण दिया गया

महाराष्ट्र औरंगाबाद -स्टील फैक्ट्री से घर जा रहे 21 मजदूर थक कर पटरी पर सो गए, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, 16 की दर्दनाक मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश, सभी मजदूर मध्य प्रदेश के।

जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद