राजनांदगांव खबरें फटाफट, राजनांदगांव जिले की प्रमुख खबरों पर नजर डालें एक साथ…… सीरीज-4, दिनांक 10 मई 2020

विजन टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव मे आप सभी पाठकों का स्वागत है तो चलिए नजर डालते हैं आज की प्रमुख खबरों पर

Advertisements

नक्सली मुठभेड़ में शहीद वीर जवान
श्याम किशोर शर्मा को सलामी देकर सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
कल रात पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए चार इनामी नक्सली

रायपुर पांच और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज अब सिर्फ 16 पॉजिटिव मरीज छत्तीसगढ़ में ।

राजनांदगांव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आवाह्न पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा help desk का गठन किया गया है जिसके अनुरूप राजनांदगांव के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया का प्रथम दौरा कार्यक्रम संपन्न हुआ.

राजनांदगांव डेकोरेशन एवं फ्लावर, किराया भंडार संघ ने की शुल्क में राहत की मांग।

निषाद समाज ऑनलाइन जन गणना करने वाला वाले पहला समाज

वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसे कहा कि छत्तीसगढ़ भीषण भुखमरी की ओर बढ़ रहा है जिसमें शराब एक प्रमुख कारण है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर कल से नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जा रहा है

राजनांदगांव खैरागढ़ सेन समाज के लोगों ने अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास के नेतृत्व में के मंत्री के नाम शुक्रवार को खैरागढ़ एस डी एम निष्ठा पांडे को ज्ञापन सौंपा।

राजनांदगांव जिला प्रशासन से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार मन की स्थिति छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक कॉलेज का मामला प्रबंधन पर मनमानी करने की शिकायत बीमार कर्मचारियों को वेतन दिए बगैर नौकरी से निकाला?

राजनांदगांव डोंगरगांव ग्राम पंचायत को पूर्व में बीते 2 दिन में दो युवक की मौत से गांव में हड़कंप मच गया।

राजनांदगांव चिचोला अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड में लगे एसबीआई के एटीएम मशीन को तोड़कर नकदी निकालने का असफल प्रयास किया।

राजनांदगांव ठेलकाडीह ग्राम पंचायत सिंगपुर आश्रित ग्राम महोबा में पंचायत में करुणा संक्रमण से बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव कर सैनिटाइज किया।

शराब सेवन को लेकर भाई-भाई मे विवाद, लाठी मारकर की हत्या, शराब का आदी था मृतक, भाई का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में

महापौर हेमा देशमुख ने वीर शहीद श्याम किशोर को दी श्रद्धांजलि

महापौर हेमा देशमुख ने कराया कोरोनावायरस टेस्ट जांच में रिपोर्ट आई नेगेटिव

जिला राजनंदगांव की प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद