राजनांदगांव : खाद्य गोदाम के ट्रको से सर्विस लेन बाधित, नगर निगम ने भारतीय खाद्य निगम को थमाई नोटिस…

राजनांदगांव 11 मार्च। निगम सीमाक्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग सर्विस रोड में खाद्य गोदाम के लिये गाडियों की कतार लगे रहती है, जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पडता है, जिसे ध्यान में रखते हुये निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम के भवन अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक को मार्ग में उत्पन्न व्यवधान को रोकने पत्र प्रेषित किया है।

Advertisements


पत्र में लिखा गया है कि रायपुर नाका स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में खाद्य समाग्री लोडिंग/अनलोडिंग के लिये आवश्यकता से अधिक गाडियों को एक ही समय में बुलाने के कारण सडक जाम की स्थिति हो रही है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को राष्ट्रीय राज मार्ग सर्विस रोड में आवागमन असुविधा होती है, और जनआक्रोश की स्थिति उत्पन्न होती है।

पत्र में कहा गया है कि गाडी लोडिंग/अनलोडिंग के लिये समय प्रबंधन के तहत समय निर्धारित करते हुये निश्चित संख्या में वाहनों का लोडिंग/अनलोडिंग के लिये परिसर में उपलब्ध पार्किंग व्यवस्था के अनुरूप टोकन जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। ताकि राष्ट्रीय राज मार्ग सर्विस रोड में अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और दुर्घटना से बचा जा सके तथा नागरिको को आवागमन में भी सुविधा हो सके।

व्यवस्था नहीं सुधरने की स्थिति में नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में वेष्ठित धाराओं में विहित प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जावेगी।