राजनांदगांव- शहर के मनकी स्थिति छत्तीसगढ़ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर यहां के मेस से घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किया है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। शहर के कई होटल ढाबा रेस्टोरेंट सहित मेस में भी घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि मनकी स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के मेस में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर खाना बनाया जाता है। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने यहां छापामार कार्रवाई की और मौके से 6 नग घरेलु गैस सिलेंडर जप्त किया है।
खाद विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के मेस में छापामार कार्रवाई करते हुए इंडियन ऑयल कंपनी के पांच गैस सिलेंडर और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एक गैस सिलेंडर जप्त किया है। वही मेस संचालक बसंत जैन के खिलाफ पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं विप्पण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।