राजनांदगांव 27 जनवरी। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने प्रातः 7ः30 बजे टाऊनहाल मंे ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर द्वारा ध्वजारोहण पश्चात निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
टाऊन हाल में आयोजित समारोह में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों सर्वश्री सतीश मसीह,संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, पार्षद श्री शिव वर्मा,श्रीमती पुर्णिमा नागदेवें, श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, श्रीमती चन्द्रकला देवांगन, शरद सिन्हा,श्री राजेश रानू जैन, श्रीमती उत्तरा अरूण दामले, गप्पू सोनकर, श्रीमती मधु बैद, विजय राय, पूर्व नामांकित पार्षद श्री एजाजुल रहमा की उपस्थिति में महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
तत्पश्चात उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राज्य गीत के पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, इसके पश्चात महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
नगर निगम टाउन हाल में आयेाजित समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व प्रसिद्ध है। क्योकि हमारा संविधान लिखित एवं लचिला है, उन्होंने कहा कि डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर ने संविधान बनाया, जिसमें सभी वर्ग को अधिकार व कर्तव्य का बोध कराया तथा कार्य प्रणाली को सुदृण करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता ने कहा कि आज हमारा देश 75वॉ गणतंत्र दिवस मना रहा है, 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ, लेकिन हमे संविधान नहीं मिला था, आजादी के 3 वर्षो बाद आज ही के दिन 1950 को संविधान लागू होकर गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ। बिना संविधान के कोई भी देश नही चल सकता, हमारा संविधान दुनिया का सर्वोच्च संविधान है। नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये कहा कि आजादी के बाद देश को चलाने के लिये नियम की आवश्यकता थी, जो नीति व नियम बनकर 1950 में संविधान के रूप में लागू हुआ। जिसपर चल कर हमारा देश प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।
कार्यक्रम में आयुक्त श्री गुप्ता ने 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये उपस्थितजनों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया, इस अवसर पर उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके,प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव,सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।