राजनांदगांव: गांवों में महिला स्व सहायता समूह की गतिविधियों से महिलाएं बन रहीं हैंआत्मनिर्भर..

राजनांदगांव – कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने ग्राम डुमरडीह में जमीनी स्तर पर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से भेंट कर उनसे बातचीत की और ग्राम की स्वच्छता एवं साफ-सफाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता के लिए जागरूक रहें और विकास करते रहे। उन्होंने गांव के सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया और इसके लिए ग्रामवासियों के जागरूकता की प्रशंसा की। कलेक्टर से महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुलाकात की। बैंक सखी श्रीमती पुष्पा बघेल ने उन्हें जिमीकंद का अचार दिया और बताया कि गांव में 14 स्व सहायता समूह है और महिलाएं जिमीकंद का अचार बनाकर दुकानों में सप्लाई कर रही हैं, जिससे आमदनी बढ़ रही है। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम, अतिरिक्त जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुर्रे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements