राजनांदगांव : गाड़ी में मिला सुसाइड नोट, युवक है लापता…

राजनांदगांव / भोलापुर निवासी जितेंद्र कुमार साहू पिता स्व यालु राम साहू उम्र 30 साल गत 16 सितंबर से लापता है। उसके लापता होने के बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं किन्तु अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इसी बीच उसका बोलेरा वाहन और मोबाईल मिला है। वाहन में एक पत्र बरामद हुआ है जिसमें आत्महत्या करने का उल्लेख किया है किन्तु उसका शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। पूरे मामले में अब तक कुहासा छाया हुआ है।

Advertisements

जानकारी के अनुसार गत 16 सितंबर को जितेन्द्र सुबह 6 बजे बोलेरो वाहन से बच्चों को आत्मानंद स्कूल छुरिया में बच्चों को जाने के नाम पर घर से निकला था जो अब तक वापस नहीं आया है। परिजन आसपास एवं रिश्तेदारों से पूछताछ कर चुके हैं किन्तु कहीं पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार युवक सफेद नीले चेक शर्ट व काला रंग का जींस पहने हुए हैं।

जितेंद्र साहू की पत्नी यशोमती साहू ने 17 सितंबर को स्थानीय थाना में गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज कराया है उन्होंने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र साहू गत 16 सितंबर को बच्चों को आत्मानंद स्कूल छोड़ने जाने की बात कहकर घर से निकला था जो वापस नहीं आया। बताया जाता हैं कि वह 16 सितंबर को लगभग 2 बजे छुरिया से भोलापुर आया था और राजनांदगांव जाने की बात कहते हुए डोंगरगांव की ओर गया था।

राजनांदगांव से वापसी के दौरान रात्रि 7 बजे अपने ससुराल चिरचारीकला आया था। अपने ससुराल में खाना खाने के बाद लगभग 9.40 बजे भोलापुर जाने बोलेरो गाड़ी से निकला था। रात्रि लगभग 10 बजे युवक को करेठी चिरचारी नदिया के पुल में गाड़ी खड़ी कर बैठा देखा गया। चिरचारी करेठी के राहगीरों ने गाड़ी और युवक को देखा था।

फोन रिसीव नहीं

जानकारी के अनुसार राहगीरों द्वारा खड़े होने के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि गाड़ी खराब हो गई। मिस्त्री को बुलाया है। परिजनों ने बताया कि सुबह जितेंद्र की साली ने अपनी बहन को फोन कर पूछा कि जीजा घर पहुंचा है कि नहीं?

तब जितेंद्र की पत्नी ने बताया कि वह घर नहीं आए है। परिजनों ने जितेंद्र के फोन पर कॉल किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। किसी राहगीर ने सुबह चिरचारीकला में ससुराल वालों को फोन कर बताया कि करेठी पुल पर एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी खड़ी है।

परिजनों ने करेठी पहुंचकर देखा कि बोलेरो गाड़ी खड़ी है जो अंदर से लाक है। परिजनों ने दूसरी चाबी की व्यवस्था कर दरवाजा खोला तब अंदर गाड़ी की चाबी, मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। परिजनों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। जितेद्र साहू की पत्नी को भी सूचना दी गई।

जितेंद्र की पत्नी एवं ससुराल वालों ने सुसाइड नोट के आधार पर खोजबीन की और रिपोर्ट दर्ज कराने डोंगरगांव थाना पहुंचे। डोंगरगांव थाना स्टाफ ने खोज खबर करने के बाद छुरिया थाना में रिपोर्ट लिखवाने की समझाइश देकर रवाना कर दिया। परिजनों ने 17 सितंबर को छुरिया थाना में जितेन्द्र के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराया।