गुडमार्निंग राजनांदगांव का आगाज
- कलेक्टर की पहल पर कोविड-19 संक्रमण के बाद जनसामान्य में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ
- गुड मार्निंग राजनांदगांव के अंतर्गत अलसुबह बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों में स्वास्थ्य के संग उत्साह के रंग दिखाई दिए
- सभी ने जोश एवं उत्साहपूर्वक लिया भाग
- एक ओर कराटे करते हुए युवाओंं की टीम दिखी, तो कही स्कैटिंग, हॉकी तो कही रस्सा-कस्सी, रोप-पैराशूट तो कही व्यायाम व योग करते हुए दिखे युवा
राजनांदगांव 01 अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर जिले में स्वस्थ रहो मस्त रहो की थीम पर गुड मार्निंग राजनांदगांव की शुरूआत आज दिग्विजय स्टेडियम में की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बाद जनसामान्य में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के लिए जिला प्रशासन तथा खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा गुड मार्निंग राजनांदगांव की पहल की गई है। - जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक सभी लोग एक साथ एकत्रित होकर एक दूसरे को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेंगे। गुड मार्निंग राजनांदगांव के अंतर्गत आज अलसुबह बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों में स्वास्थ्य के संग उत्साह के रंग दिखाई दिए। बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह एवं सक्रियतापूर्वक भाग लिया। आज एक ओर कराटे करते हुए युवाओं की टीम दिखी, तो कहीं स्कैटिंग, हॉकी तो कहीं रस्सा-कस्सी, रोप-पैराशूट तो कहीं व्यायाम व योग करते हुए दिखी।
- आयुष विभाग द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्यवर्धक काढ़े की व्यवस्था की गई थी। जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर जोश एवं उत्साह से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग श्री एसके सिंह, उप पंजीयक प्रियंका श्रीरंगे, सहायक संचालक खेल श्री एक्का, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल ठाकुर, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, स्कूल शिक्षा खेल विभाग से श्रीमती उषा चटर्जी, दिग्विजय स्टेडियम प्रबंधक श्री रणविजय सिंह, श्री पुरूषोत्तम साहू, अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 6.30 बजे से सुबह 7.30 बजे गुड मार्निंग राजनांदगांव आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की गई है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है को दृष्टिगत रखते हुये यह पहल की गई है। इस आयोजन में बॉस्केटबॉल, योग, कराते, जू-जित्सू, हॉकी, वुशु, रस्साकशी, रोप-पैराशूट, थेरा बैंड, जिम बॉल, मिलिट्री रोप, स्केटिंग जैसे खेलों का आयोजन किया गया।- कलेक्टर की पहल पर कोविड-19 संक्रमण के बाद जनसामान्य में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ
- गुड मार्निंग राजनांदगांव के अंतर्गत अलसुबह बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों में स्वास्थ्य के संग उत्साह के रंग दिखाई दिए
- सभी ने जोश एवं उत्साहपूर्वक लिया भाग
- एक ओर कराटे करते हुए युवाओंं की टीम दिखी, तो कही स्कैटिंग, हॉकी तो कही रस्सा-कस्सी, रोप-पैराशूट तो कही व्यायाम व योग करते हुए दिखे युवा
राजनांदगांव 01 अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर जिले में स्वस्थ रहो मस्त रहो की थीम पर गुड मार्निंग राजनांदगांव की शुरूआत आज दिग्विजय स्टेडियम में की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बाद जनसामान्य में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग करने के लिए जिला प्रशासन तथा खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा गुड मार्निंग राजनांदगांव की पहल की गई है। - जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक सभी लोग एक साथ एकत्रित होकर एक दूसरे को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेंगे। गुड मार्निंग राजनांदगांव के अंतर्गत आज अलसुबह बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों में स्वास्थ्य के संग उत्साह के रंग दिखाई दिए। बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह एवं सक्रियतापूर्वक भाग लिया। आज एक ओर कराटे करते हुए युवाओं की टीम दिखी, तो कहीं स्कैटिंग, हॉकी तो कहीं रस्सा-कस्सी, रोप-पैराशूट तो कहीं व्यायाम व योग करते हुए दिखी।
- आयुष विभाग द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्यवर्धक काढ़े की व्यवस्था की गई थी। जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर जोश एवं उत्साह से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग श्री एसके सिंह, उप पंजीयक प्रियंका श्रीरंगे, सहायक संचालक खेल श्री एक्का, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल ठाकुर, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, स्कूल शिक्षा खेल विभाग से श्रीमती उषा चटर्जी, दिग्विजय स्टेडियम प्रबंधक श्री रणविजय सिंह, श्री पुरूषोत्तम साहू, अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 6.30 बजे से सुबह 7.30 बजे गुड मार्निंग राजनांदगांव आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की गई है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है को दृष्टिगत रखते हुये यह पहल की गई है। इस आयोजन में बॉस्केटबॉल, योग, कराते, जू-जित्सू, हॉकी, वुशु, रस्साकशी, रोप-पैराशूट, थेरा बैंड, जिम बॉल, मिलिट्री रोप, स्केटिंग जैसे खेलों का आयोजन किया गया।