राजनांदगांव: गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में लापरवाही बरतने पर होगी तत्काल निलंबन की कार्रवाई…

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश – कलेक्टर

Advertisements

राजनांदगांव 29 सितम्बर 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिले के रूप में चयनित राजनांदगांव जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास तथा बुनियादी संरचना इन सभी क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देने तथा इसमें कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिले का चयन आकांक्षी जिले के रूप में किया गया है। इसके अंतर्गत सभी सेक्टर में सक्रियतापूर्वक कार्य होना चाहिए। जिले में पर्याप्त राशि की उपलब्धता है इस क्षेत्र में कार्य का चयन कर आंकलन तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें।


कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के केस में कमी आई है लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के प्रोटोकॉल का प्रचार-प्रसार लगातार करते रहें। प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ही टेस्ट होना चाहिए। होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें और इन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। विकासखंड स्तर पर बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर की व्यवस्थाएं अच्छी रहे। अधिकारी लगातार कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण करें। बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी रखे और उनका एंटीजन टेस्ट जरूर करें।


कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि लगभग सभी गौठानों में बड़ी मात्रा में गोबर खरीदी हुई है। इसी के अनुरूप वर्मी कम्पोस्ट भी उचित मात्रा में बनना चाहिए। गौठानों में गोबर का रख-रखाव सही तरीके से किया जाएं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। वर्तमान में भूमिहीन किसानों के लिए यह आय का जरिया है। पशुपालकों को इससे आमदनी हो रही है। उन्होंने कहा कि गौठानों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सभी लगातार निरीक्षण करें। गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा उसके रख रखाव की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। वही सभी गौठानों में पर्याप्त मात्रा में वर्मी उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण स्थल का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि गिरदावरी के प्रारंभिक प्रकाशन होने के बाद प्राप्त दावा आपत्तियों का परीक्षण कर निराकरण करें। धान खरीदी के लिए नये किसानों का वेरीफिकेशन कर उनका पंजीयन करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए तैयारियां पहले ही प्रारंभ कर ली जाए। सभी सोसायटी में बारदाना की उपलब्धता व रख रखाव की व्यवस्था हो। जिले के अधिकांश विकासखंड अंतर्राज्यीय सीमाओं से लगे हुए है। ऐसी स्थिति में दूसरे राज्यों से कोचियों के माध्यम से धान यहां लाने की संभावना बनी रहती है।

सभी अधिकारी सीमा से लगे गांवों में मुखबिर रखें और इन गांव के धान खरीदी केन्द्र में अक्टूबर महीने से ही मॉनिटरिंग चालू करें। फसल कटाई प्रारंभ होते ही अंतर्राज्यीय सीमा चेकपोस्ट में जांच की कार्रवाई शुरू करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य  चालू करें। गौठानों में शेड निर्माण तथा अन्य कार्य किया जाए जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम नवरात्रि के संबंध में स्थानीय स्तर पर बैठक लेकर कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दें तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करने के लिए निर्देशित करें।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि जिले में एएनसी रजिस्टे्रशन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव में कमी आई है, इसमें सतत मॉनिटरिंग करने की जरूरत है।  स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाले अमला एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन द्वारा लोगों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

गर्भवती माताओं को समय पर टीकाकरण एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई जाए। सभी एसडीएम और बीएमओ इसकी मॉनिटरिंग करें। डॉ. चौधरी ने कहा कि कोरोना से मृत्यु की संख्या लगातार बढ़ रही है। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। जो व्यक्ति अन्य बीमारियों से पीडि़त है उन्हें लक्षण होने पर तत्काल जांच करानी चाहिए। जिससे समय पर उनका इलाज किया जा सके। होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी को प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। जिनको लक्षण आते हैं, वे तत्काल इसकी जानकारी दें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तनुजा सलाम, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।