राजनांदगांव: गौरीनगर, स्टेशनपारा, बसंतपुर, भरकापारा, शंकरपुर सहित जिले में 64 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, नगर निगम क्षेत्र से 33, डिस्चार्ज हुए 58…

राजनांदगांव- कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है शहर के हर वार्ड से पॉजिटिव सामने आ रहे हैं आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलिटिन के अनुसार राजनांदगांव जिले से 64 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है साथ ही राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 33 संक्रमित मिले हैं वही आज कोविड-19 अस्पताल से 58 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

Advertisements

आज जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई जिसमें रायपुर नाका 01, बैगापारा 02, बलदेव बाग 02, तुलसीपुर 01, खण्डेलवाल कॉलोनी 01, वर्धमान नगर 01,हॉस्पिटल कॉलोनी 01, भरकापारा 01, कैलाश नगर 02, बसंतपुर 02, पेन्ड्री 01, नीलगिरी पार्क 01,कामठी लाईन 01, सहदेव नगर 01, मोतीपुर 01, शंकरपुर 01, अनुपम नगर 03, रामाधीन मार्ग 02, भवानी नगर 01,स्टेशन पारा
01, गौरीनगर 01, लालबाग 01, सृष्टि कॉलोनी 01, गौशाला रोड 01, हीरामोती लाईन 01. बजरंगपुर नवांगांव 01 ..

वही राजनांदगांव विकास खंडों से 31 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिसमें छुईखदान से 11, छुरिया से 2, डोंगरगांव से 1, डोंगरगढ़ से 8, खैरागढ़ से 2, मानपुर से 1 एवं राजनांदगांव ग्रामीण से 6 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।

आज 64 नए मरीजों के साथ राजनांदगांव जिले में कुल कोरोनावायरस की संख्या 1 916 हो गया है वही कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 496 (आज तक एक्टिव 496 में शामिल आज के पॉजिटिव 64 लोगों की भर्ती प्रक्रियाधीन है।) आज तक स्वास्थ्य होकर कुल 1401 मैरिज डिस्चार्ज हुए हैं वही कोरोना से आज तक जिले में 19 मरीजों की मृत्यु हुई है।