राजनांदगांव: गौरी नगर स्थित निर्माणाधीन मकान में जुआ खेलते 11 जुआरियों को चिखली पुलिस ने पकड़ा…

राजनांदगांव 9 मई 2021- चिखली पुलिस अवैध कारोबार के मामले में थाना प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र अंतर्गत गौरी नगर में एक निर्माणाधीन मकान में रात्रि करिबन 11:30 बजे कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस द्वारा रेट की कार्यवाही की गई रेट की कार्यवाही दौरान कुछ जुआरी खिड़की से कूद कर भाग गए ।

Advertisements

पुलिस कार्यवाही दौरान कुल 11 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके नाम है – इमरान, राहुल कुमार, इरफान, इबाद खान, अब्दुल सफीर, मोहम्मद बाकर, ओएब खान, अश्विन, रामजी यादव, अनिल मंडावी, सभी साकीनान गौरी नगर उन जुआरियों के कब्जे से एवं फड से ₹21400 जप्त किया गया एवं उनके विरुद्ध 13 का जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक रविशंकर पैकरा प्रधान आरक्षक फ्रादिया , प्रधान आरक्षक सोनकर,आरक्षक प्रिय सील जागृत, आरक्षक गिरजा शंकर देवांगन आरक्षक नेम करण जंघेल आरक्षक राम कुमार चंद्रवंशी, अच्छा आरक्षक वीरेंद्र कुमार मंडावी, का विशेष योगदान रहा।