राजनांदगांव डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम करमतरा में आजादी के 75वा वर्ष पूर्ण होने का जश्न पुरे ग्रामवासियों ने मिलकर हर्सोल्लास के साथ मनाया | इस कार्यक्रम को ग्राम के नवयुवकों के द्वारा नेहरु युवा केंद्र राजनांदगांव के तत्वाधान में डोंगरगांव ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक धनंजय साहू एवं पेनुका साहू के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि माननीय दिनेश गाँधी(पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) विशेष अतिथि मान. श्री अजय वैष्णव (वरिष्ठ समाज सेवी,जनपद सदस्य ),श्री रामकुमार गुप्ता(वरिष्ठ समाज सेवी ),श्रीमती देविका साहू(जनपद सभापति),श्रीमती अम्बिका साहू(जनपद सदस्य), रोमेश्वरी साहू (सरपंच)श्री राजेश शर्मा जी(प्राचार्य शास. किसान उच्च.मा.शा.करमतरा),श्री हिमांचल प्रसाद(भूतपूर्व एन.वाय.वी. एवं समाज सेवी) एवं हीरू राम साहू भावेश,निक्की आदि उपस्थित रहे है |