राजनांदगांव – ग्राम पंचायत इंदामरा में कोरोना से बचाव के लिए कल शुक्रवार को ग्राम पंचायत के नेतृत्व व युवा पंच रिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में पूरे गांव को सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। राज्य नहीं बल्कि पूरे देश में कोरोना के रोकथाम हेतु सभी जगहों पर सैनिटाइजर करवाया जा रहा है क्युकी कोरोना ने अभी बड़े प्रकोप धारण कर लिया है आए दिन अभी ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है व निजी अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल दोनों बहुत भीड़ चल रही है मरीजों को खाली बिस्तर भी नसीब नहीं हो रही है इसके चलते रोकथाम के लिए पूरे गांव में सैनिटाइजर किया गया ।
ग्राम पंचायत इंदामरा के युवा पंच वार्ड नं 05 व राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री रिनेश वर्मा ने बताया कि देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। इसके चलते शहरों के साथ ही गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए ग्राम के सभी वार्ड ,मोहल्ले सार्वजनिक स्थान पर , ग्राम पंचायत भवन , आंगनबाड़ी केंद्र , स्कूल भवन व गांव के सभी जगहों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा गांव के युवक करण वर्मा व रूपेश वर्मा से सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव कराया गया ।