राजनांदगांव : ग्राम पंचायत नागरकोहरा के सचिव शोभाराम साहू निलंबित….

राजनांदगांव सीईओ जिला पंचायत अजीत वसंत ने छुरिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नागरकोहरा के सचिव शोभाराम साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत नागरकोहरा के सचिव साहू को कोविड-19 के तहत टीकाकरण अभियान में सहयोग न करने, सीईओ जनपद पंचायत छुरिया द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं करने, कार्यालय से अनुपस्थित रहने, आदेश-निर्देश की अवहेलना के कारण के कारण जनपद पंचायत छुरिया द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

Advertisements

सचिव साहू द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत ग्राम पंचायत सचिव शोभाराम साहू को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में साहू को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत छुरिया निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत नागरकोहरा पवन कुमार साहू सचिव ग्राम पंचायत पिनकापार जनपद पंचायत छुरिया को सौंपा गया है।