राजनांदगांव : ग्रीष्म ऋतु के पूर्व पर्याप्त पेयजल के लिये व्यवस्था दुरूस्त करने के दिये निर्देश…

आयुक्त ने की जल विभाग की समीक्ष

Advertisements

राजनांदगांव 19 फरवरी। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने गत शनिवार को अपने कक्ष में जल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संबंधी व्यवस्था दुरूस्त करने एवं अमृत मिशन के शेष कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।


आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में पूर्व बैठक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगामी ग्रीष्म ऋतु के पूर्व पेयजल व्यवस्था दुरूस्त किया जाये, हैण्ड पंपों का मरम्मत कर पाईप लाईन मरम्मत संबंधी समाग्री, एलम ब्लीचिंग आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे, कम पानी आने की शिकायतांे का त्वरित निराकरण किया जाये।

जिन क्षेत्रों में अमृृत मिशन के तहत बिछे पाईप लाईन से पेयजल आपूर्ति की जा रही है वहा पूर्व के पाईप लाईन को बंद किया जाये। वार्डो में पाईप लाईन लिकेज एवं अनावश्यक पानी बहने की शिकायत का त्वरित निराकरण किया जाये। इसके अलावा पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता से उसका निराकरण करना है।


आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि अमृत मिशन के बचे काम जल्द पूर्ण करे, नल कनेक्शन, इंटर कनेक्शन के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करे, जहॉ कार्य चल रहा है, वहा पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

उन्होंने कहा कि जहॉ पाईप लाईन बिछाने का कार्य शेष है, वहा पाईप लाईन बिछावे, जहॉ बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है वहा टेस्टिंग कर नई लाईन से पानी सप्लाई करे तथा पुरानी लाईने बंद करे। सभी क्षेत्रांे में प्रेशर के साथ सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

उन्होंनंे कहा कि पार्षदों से घर कनेक्शन के संबंध में जानकारी लेकर शीघ्र कनेक्शन देवे, जिससे गर्मी में सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके। अनावश्यक पानी बहने की शिकायतों का निराकरण कर अतिरिक्त नल बंद करे। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम सहित जल विभाग एवं अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।