राजनांदगांव: चिखली, सहदेव नगर, बसंतपुर, इंदिरानगर, कैलाश नगर सहित जिले में 52 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, निगम क्षेत्र से 34, डिस्चार्ज हुए 33…

राजनंदगांव- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला राजनांदगांव द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज जिले से 52 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई साथ ही नगर निगम क्षेत्र राजनांदगांव से 34 नए संक्रमितओं की पहचान हुई वही आज कोविड-19 अस्पताल से 33 मरीज डिस्चार्ज हुए।

Advertisements

वही राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 34 नए मामले सामने आए हैं जिसमें सनसिटी से 1, कैलाश नगर से 1, सहदेव नगर से 1, गांधी नर्सिंग होम के पीछे से 1, बलदेवबाग से 2, बसंतपुर से 3, हल्दी से 2, चिखली से 2, बांसटाल से 1, शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 7, पेंड्री से 3, हरिओम नगर से 1, इंदिरा नगर से 1, आठवीं बटालियन से 2, तुलसीपुर से 2, अनुपम नगर से 1, नंदई से 2, लाल बाग से 1 है।

वही राजनांदगांव विकास खंडों से 18 कोरोनावायरस संक्रमित नए मामले सामने आए हैं जिसमें छुरिया से 3, डोंगरगांव से 6, डोंगरगढ़ से 2 एवं राजनांदगांव ग्रामीण से 8 है।

आज जिले से 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद राजनांदगांव जिले में कुल कोरोनावायरस संक्रमितो की संख्या 1792 हो गया है वही कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 432 है।