राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी ने लिया बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुआ चर्चा, 29 जून को विशाल रैली…

-प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी ने ली छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक

Advertisements

-जुलाई 2019 से देय तिथिवार बकाया डी.ए. एसियर्स राशि का भुगतान नहीं किये जाने से छोटे से छोटे शासकीय सेवक को भी हुआ है डेढ़ से 2 लाख रूपये का आर्थिक नुकसान: राजेश चटर्जी

वेतन सॉतवे वेतनमान अनुरूप और गृहभाड़ा भत्ता 6वें वेतनमान अनुरूप: राजेश चटर्जी

29 जून को छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन करेगी जिला मुख्यालय में महारैली

राजनांदगॉव।। बुधवार 08 जून को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के आव्हान पर प्रांतीय सचिव सह प्रभारी दुर्ग संभाग राजेश चटर्जी ने राजनांदगॉव जिले में फेडरेशन की बैठक ली। यह बैठक न्यू सर्किट हाउस, रानीसागर रोड, राजनांदगॉव में आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगॉव के जिला एवं ब्लाक पदाधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार राजनांदगॉव जिला पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे और उनके साथ सहपर्यवेक्षक के रूप में एस.डी.ओ. आनंदमूर्ति झा, संयोजक दुर्ग संभाग उपस्थित रहे।

फेडरेशन की इस बैठक में राजनांदगॉव जिला ईकाई से मुख्य रूप से संरक्षकद्वय राजेश मालवे एवं एस.के.ओझा, जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे, जिला प्रवक्ता बृजभान सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्षगण कृतलाल साहू, सी.एल.चन्द्रवंशी, पूरन लाल साहू, संतोष चौहान, डॉ. बी.पी चन्द्राकर, जिला महामंत्रीगण अरूण देवांगन, पी.आर.झाड़े, विनोद मिश्रा, अजीत दुबे, उत्तम फंदियाल, जिला संगठन सचिवगण हरीश भाटिया, सुश्री गीता जुरेशिया, जिला सहसचिवगण एन.एल.देवांगन, उपेन्द्र रामटेके, सुदेश यादव, शरद शुक्ला, रंजीत कुंजाम, जितेन्द्र बघेल, विनोद टाण्डेकर, सोहन निषाद, सुभाष पटेल, संजय श्रीवास्तव, भेल ंिसंह वर्मा, बी.आर.डहरिया, यशवंत सिन्हा, सिद्धार्थ चौरे, मोहम्मद मेराज, दिलीप बारले, सुधांशु सिंह, मनोज बोपचे, प्रणय शुक्ला, देवेश साहू, डॉ. कमल कुमार गुप्ता, पोषण साहू, दीपक कुमार सिन्हा, नवीन कुमार महोबिया, शत्रुघन तिवारी, उत्तम डडसेना, पुष्पेन्द्र साहू, पवन कुमार साहू, नवीन गजभिये, संतोष कुमार देवांगन एवं अन्य शासकीय सेवकगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी एवं संयोजक दुर्ग संभाग आनंदमूर्ति झा का स्वागत किया और उनसे भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डालने का अनुरोध किया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी ने बताया कि जुलाई 2019 से देय तिथिवार बकाया डी.ए. एसियर्स राशि का शासन द्वारा भुगतान नहीं किये जाने से छोटे से छोटे शासकीय सेवक को भी लगभग डेढ़ से 2 लाख रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है जो आज पर्यन्त हो रहा है । इस प्रकार शासन एक ओर शासकीय सेवको के वेतन में लगातार कटौती करती जा रही है वहीं दूसरी ओर बढ़ती हुई मंहगाई के कारण कर्मचारियोें को दोहरी मार झेलना पड़ रहा है। राजेश चटर्जी ने सभा को यह भी बताया की वर्तमान समय में फेडरेशन की सबसे प्रमुख मांग राज्य सरकार के शासकीय कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की स्वीकृति प्रदान करवाना है।

शासन द्वारा सॉतवे वेतनमान का वेतन दिया जा रहा है किन्तु गृहभाड़ा भत्ता छठवें वेतनमान के अनुरूप दिया जा रहा है । इस प्रकार शासकीय सेवकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। राजेश चटर्जी ने मंच से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वे जिला एवं ब्लाक स्तर पर एक एक शासकीय सेवक को इस तथ्य से अवगत करायें ताकि वे अपनी लड़ाई के लिये फेडरेशन का साथ दें और आगामी तीन चरण के आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। संयोजक दुर्ग संभाग आनंदमूर्ति झा ने बैठक में आन्दोलन के विषय मंे अपने अनुभव साझा करते हुए सदस्यों को आगामी आंदोलन के लिये चार्ज किया। उन्होंने राजनांदगॉव संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनांदगॉव का संगठन बहुत ही मजबूती से अपनी गतिविधियों के द्वारा प्रदेश के अन्य जिला संगठनों के लिये एक आदर्श प्रस्ततु कर रहा है जिसके लिये उन्होंने यहॉ के जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे को बधाई देते हुए उनकी नेतृत्व की प्रशंसा की।

जिला संयोजक डॉ.के.एल.टाण्डेकर ने मंच से आव्हान करते हुए कहा कि 29 जून के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हर एक संगठन के साथीगण कमर कसकर तैयार रहे। इस दिन हड़ताल के कारण हर कार्यालय पूरी तरह बंद रहना चाहिये ताकि हमारी मांगे शासन के कानों में गूंज उठे। उन्होंने अधिकारियों को भी हड़ताल में शामिल होकर संगठन के आन्दोलन को मजबूत बनाने का अनुरोध किया। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से फेडरेशन ने निर्णय लिया कि शासकीय सेवकों को शासन से सॉतवे वेतनमान के समतुल्य गृह भाड़ा भत्ता दिलवाने एवं केन्द्र सरकार के समान देय तिथिवार 34 प्रतिशत डी.ए. की लंबित मांग को पूरा करवाने की दिशा में फेडरेशन आंदोलन के लिये संकल्पित है इसलिये प्रंातीय संगठन के आव्हान पर आगामी तीन चरणों की हड़ताल को सफल बनाने के लिये फेडरेशन हरसंभव प्रयास जारी रखेगी।