राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है,छत्तीसगढ़ में आये दिनों बलात्कर की घटनाओं में इजाफा होते जा रहा है,जिसके लिए कांग्रेस में ना तो संवेदनाये है और ना विरोध प्रदर्शन के लिए एक मोमबत्ती भी।
उक्ताशय की टिप्पणी करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष और पूर्व साँसद मधुसूदन यादव ने कहा कि राज्य में बलात्कार बाकी घटनाओं में वृद्धि हुई किन्तु कंही पर भी एफआईआर दर्ज नही किया गया अपितु मामलों को दबाने का ही प्रयास किया गया,कांग्रेस के लिए केवल हाथरस की घटना ही बलात्कर का मामला था क्योंकि छत्तीसगढ़ में मानपुर,बलरामपुर,सरगुजा,रायगढ, कोंडागांव में बलात्कर के मामले सामने आए किन्तु ना तो कांग्रेस के लोगों ने कंही एफआईआर दर्ज करने की मांग की ना ही कंही एसआईटी के गठन की मांग और ना ही किसी सीबीआइ जांच की मांग की अथवा कंही पर ना कोई धरना प्रदर्शन किया अथवा रैली निकाली ,कुल मिलाकर हाथरस की घटना उनके लिए एक राजनीतिक मुद्दे से ज्यादा कुछ नही था इसलिए कांग्रेस की संवेदना मर गई है,ये कहना अतिश्योक्ति नही होगी।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस वास्तव में गैंगरेप के मामलों पर संविधान के तहत कारवाही करना चाहते तो इन संवेदनशील विषयों पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री खामोश क्यो है,वे क्योंमौन धारण करके बैठे हुए ,उन्हें चुनौती है कि वे संवेदनहीन नही है तो रायगढ, बलरामपुर,कोंडागांव, मानपुर के मामलों पर तुरंत एफआईआर दर्ज करें ,बल्कि रायगढ के मामले पर कांग्रेस के जनपद सदस्य की धूर्तता को भी कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया,जनपद सदस्य के ऊपर एक माह तक एफआईआर दर्ज नही किया गया,जब लड़की ने स्वयं बयान दिया तब कांग्रेस की करतूत सामने आई ,इसी तरह कोंडागांव के मामले को भी दबानेंक प्रयास किया गया,क्यों और किसके इशारे पर यह मुख्यमंत्री जी को स्पस्ट करना चाहिये।
श्री यादव ने कहा की भाजपा शासित राज्यों में घटना घटने पर कांग्रेस पूरा आसमान उठा रही है किंतु कांग्रेस शासित राज्यों में ना एफआईआर कर रही है ना ही गिरफ्तारी ,यह हद दर्जे का दोहरापन है ,जिसको पूरा समाज देख भी रहा है और समझ भी रहा है कि बलात्कर की घटना कों कैसे कांग्रेस ने राजनीतिक मुद्दा बना लिया है,जबकि इस तरह की घटना कंही भी हो,किसी भी राज्य में हो,पूरी तरह से निंदनीय और समाज के लिए कलंकित करने वाला ही घटना होता है,घटना को किसी जाति,वर्ग और समाज से नही जोड़ना चाहिए ,इस तरह की घटनाएं कैसे रुके यही प्राथमिकता होनी चाहिए,इसके विपरीत कांग्रेस ने इन घटनाओं को जाति,वर्ग,समाज से जोड़ दिया जो उनकी राजनीति का एक अभिन्न हिस्सा भी है,किन्तु दौर बदल गया है,समाज बदल गया है,अब इस तरह की कांग्रेस की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है,जनता इस तरह के कृत्यों को माफ नही करेगी।
पत्रकार – मनोज देवांगन राजनांदगांव