राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम छिपा में सर्किल लोधी समाज डोंगरगढ़ एवं ग्रामवासियों के सयुक्त तत्वाधान में सकट मेले का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनंदन पुस्प गुच्छ भेट कर किया गया।आयोजन में श्री धाम वृंदावन दिल्ली की साध्वी राधिका श्री का राम प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया था ।
जिसमे लोधी समाज के अलावा ग्रामवासियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता भेड़िया,महिला एवं बाल विकास मंत्री थे।कार्यक्रम में विधायक दलेश्वर साहू,डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ,केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान और लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर लोधी के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे।
आपको बता दे की प्रत्येक वर्ष सटक का त्यौहार लोधी समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।जिसमे महिलाए अपने मायके जाकर परिवार के लिए व्रत रखती और सुख समृद्धि की कामना करती है।साल में एक बार आने वाले इस त्यौहार को समाज की महिलाए बड़े ही धूमधाम से मानती है।
कथा के बाद साध्वी राधिका श्री जी डोंगरगढ़ दर्शन करने पहुंचे और मां बम्लेश्वरी का दर्शन किए।उन्होंने कहा की आज का युग आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है ,जिससे युवाए संस्कृति सभ्यता को भूलते जा रहे।इसी को युवाओं में जगाने के उद्देश्य से कथा का प्रवचन कर जन जागरूकता फैला रहे है।