राजनांदगांव: जंगली सूअर को करंट लगाकर शिकार करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, वन विभाग ने दो आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा…

राजनांदगांव जिले के डोगरगांव क्षेत्र में करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है वन विभाग के अमले ने दो आरोपियों को करमरी से घेराबंदी कर धर दबोचा है आरोपियों के पास एक मरा हुआ जंगली सूअर बरामद किया है इनके गिरोह के 7 सदस्य फरार बताए जा रहे हैं इन आरोपियों की खोजबीन जारी है ज्ञात हो कि डोंगरगांव क्षेत्र में करंट लगाकर जंगली सूअरों को पकड़ने की लगातार शिकायत सामने आ रही थी मुखबिर से सूचना के आधार पर वन विभाग ने खुज्जी निवासी लोकेश माहरा पोखन यादव को पकडा है।

Advertisements

पकडे गये आरोपी बोरे में भरकर जंगली सूअर को ले जा रहे थे वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने पर वन विभाग ने आरोपियों के घेरा बंदी के लिए टीम रवाना की गई टीम ने करमरी के पास दोनों आरोपियों को धर दबोचा है आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके साथ 10 और लोग हैं जो लंबे समय से करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार कर रहे है।